राष्ट्रीय

PM मोदी आज वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या है इस बार का विषय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सूरत में तीन दिवसीय ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (GPBS) का उद्घाटन करेंगे। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता और मूल्य निर्माण को बढ़ावा देना है। मिशन 2026 के तहत सरदारधाम इसका आयोजन कर रहा है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी दोपहर 12 वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।

हर दो सालों में होता है सम्मेलन

पीएमओ के मुताबिक ‘‘मिशन 2026’’ के तहत सरदारधाम यह आयोजन कर रहा है और इसके पीछे उसका उद्देश्य पाटीदार समाज का आर्थिक विकास है। प्रत्येक दो वर्ष में इस सम्मेलन का उद्घाटन होता है। पहले दो सम्मेलन क्रमश: 2018 और 2020 में गांधीनगर में हुए थे। इस जीपीबीएस-2022 का मुख्य विषय ‘आत्मनिर्भर समुदाय से आत्मनिर्भर गुजरात और भारत’ रखा गया है।

ये भी पढ़ें- Assam में PM मोदी: 7 नए कैंसर अस्पतालों की रखी नींव, बोले- नॉर्थ-ईस्ट शांति और विकास की राह पर

सम्मेलन का लक्ष्य

29 अप्रैल से लेकर 1 मई तक चलने वाले इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का लक्ष्य पाटीदार समाज के छोटे, मझोले और बड़े उद्यमियों को साथ लाना, उन्हें आगे बढ़ाना और नए उद्यमियों को सहयोग देने के साथ ही शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार देना है।

ये भी पढ़ें- VAT on Petrol-Diesel: पीएम मोदी के बयान पर सियासत तेज, केंद्र पर निशाना साध रहीं राज्य सरकारें

संबंधित खबरें...

Back to top button