जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

PM मोदी आज MP में फूंकेंगे चुनावी बिगुल : जबलपुर में करेंगे रोड शो, CM डॉ मोहन यादव भी रहेंगे साथ

जबलपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मध्य प्रदेश में भी प्रचार अभियान तेज कर दिया है। पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक कर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वे जबलपुर में रोड शो करेंगे, एक किलोमीटर से भी ज्यादा का होगा। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। इस रोड शो को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी की मध्य प्रदेश की पहली यात्रा कर रहे हैं।

कितने बजे होगा रोड शो

पीएम मोदी शाम करीब 6 बजे जबलपुर पहुंचेंगे, यहां वे एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। उनका रोड शो लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की विधानसभा में होगा। ये रोड शो शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होगा और जबलपुर के गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म होगा। इस दौरान आदिवासी ग्रुप द्वारा पारंपरिक नृत्य भी किया जाएगा। रोड शो के रूट पर दोपहर बाद से ही वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। सुरक्षा में तीन हजार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। बीजेपी को रोड शो में 50 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है।

PM का रोड शो मील का पत्थर स्थापित करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री राकेश सिंह तीन दिन से जबलपुर में ही हैं। दोनों मंत्रियों ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ शुक्रवार को कटंगा से लेकर छोटी लाइन तक पैदल निरीक्षण किया था।

रोड शो के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक, ये एक ऐतिहासिक रोड शो होगा, जो एमपी में मील का पत्थर स्थापित करेगा। हम लोकसभा चुनाव में 400 सीटों का आंकड़ा पार करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

भोपाल भी आएंगे पीएम मोदी

इसके साथ ही 9 तारीख को बालाघाट में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस बीच उनका भोपाल के लिए भी कार्यक्रम तय हो गया है। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से अभी भोपाल की तारीख तय होना बाकी है। यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि भोपाल दौरे की जल्द ही तारीख तय होगी और हम सब तैयारियों में जुटेंगे।

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण में चुनाव

  • मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। भाजपा ने अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा के लिए अपने कैंडिडेट ही बताए हैं।
  • सीधी और मंडला की लोकसभा सीट पर टिकट की जानकारी साफ मिल गई है। सीधी सीट में भाजपा से डॉ. राजेश मिश्रा तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा गया है।
  • मंडला सीट पर भाजपा ने फग्गन सिंह कुलस्ते तो कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को उतारा है।
  • छिंदवाड़ा में भाजपा ने नकुलनाथ वहीं, कांग्रेस ने बंटी साहू को मौका दिया है।
  • इसी के साथ बालाघाट, शहडोल और जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। बीजेपी ने शहडोल में हिमाद्री सिंह, बालाघाट में भारती पारधी और जबलपुर में आशीष दुबे को टिकट दिया।

MP में चार चरणों में वोटिंग

तारीख सीट की संख्या सीट का नाम
19 अप्रैल 6 सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
26 अप्रैल 7 टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
7 मई 8 मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
13 मई 8 देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा

चार महीने में करीब 3 लाख वोटर्स बढ़े

मध्य प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे। इस तरह 4 महीने में 3 लाख कुल वोटर्स बढ़ चुके हैं। कुल वोटर्स में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में PM मोदी के रोड शो का रूट बदला, अब कटंगा से शंकराचार्य चौक तक होगा; 7 अप्रैल को आएंगे

ये भी पढ़ें- MP Lok Sabha Election 2024 : 25 हजार की जमानत राशि के लिए 18 हजार 500 की चिल्लर लेकर जब पहुंचा एक शख्स नामांकन दाखिल करने…. जानिए कहां का है मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button