जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

PM मोदी का जबलपुर में रोड शो, भगवा जीप में सवार होकर किया जनता का अभिवादन; कमल का फूल दिखाकर लोगों से मांगे वोट

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार शाम को मध्य प्रदेश के महाकौशल अंचल के प्रमुख शहर जबलपुर में रोड शो किया। इस रोड शो की शुरुआत मंत्रोच्चार के बीच हुई। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे भी पीएम मोदी के साथ रहे। खुली गाड़ी में सवार मोदी रोड लोगों का अभिवादन करते दिखाई दिए।

जय श्रीराम के लगे नारे

इस दौरान उत्साह से भरे लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भी सुनाई दिए। कुछ स्थानों पर आदिवासी नृत्यों की झलकियां भी दिखाई दीं। रोड शो कटंगा चौराहे से शुरू होकर छोटी लाइन तक चला। करीब एक किलोमीटर तक रोड शो चला। इस दौरान पूरे रूट में बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी लोगों का अभिवादन किया।

भगवा रंग की गाड़ी से किया रोड शो

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य के अपने पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी, सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री राकेश सिंह और जबलपुर लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे ने भाजपा का चुनाव चिन्ह ‘कमल’ हाथ में ले रखा था। उन्होंने भगवा रंग के वाहन पर सवार होकर रोड शो किया।

सड़क किनारे टूटा स्वागत मंच, कुछ लोग घायल

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़क किनारे मंच टूटने का भी मामला सामने आया है। रोड शो के दौरान गोरखपुर क्षेत्र में लगा स्वागत मंच टूट गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों और लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग मंच पर क्षमता से अधिक चढ़ गए थे, जिसकी वजह से मंच गिर गया।

जबलपुर महाकौशल अंचल का प्रमुख शहर

जबलपुर महाकौशल अंचल का प्रमुख शहर है। जबलपुर समेत मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी और शहडोल संसदीय क्षेत्रों में राज्य के पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को होगा। इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान तेज हो रहा है और 17 अप्रैल की शाम को यह समाप्त हो जाएगा। वहीं छिंदवाड़ा एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर भाजपा को 2019 के चुनाव में हार मिली थी। मध्य प्रदेश की बाकी 28 सीट पर सत्तारूढ़ भाजपा ने जीत हासिल की थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button