
ग्वालियर। फौजी के रिटायरमेंट और घर वापसी पर पत्नी ने अनोखे अंदाज में स्वागत किया। पत्नी ने रेलवे स्टेशन से पति को हाथी पर बैठाया और ढोल-नगाड़ों के साथ से घर तक पहुंची। रास्ते में पत्नी के साथ मोहल्ले वाले भी खुशी में नाचते नजर आए।
ये भी पढ़ें: अंबेडकर की प्रतिमा हटाने पर विवाद : SDM को जलाने की कोशिश, पुलिस बल पर पत्थर और गोबर फेंका, देखें VIDEO
फौजी की पत्नी की थी इच्छा
बता दें कि ग्वालियर के गुडा इलाके में रहने वाले सोनू लाल गोस्वामी 9 जनवरी 2004 को आर्मी में भर्ती हुए थे। 18 साल नौकरी पूरी होने पर उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया। रिटायर होने के बाद वे ग्वालियर पहुंचे तो उनकी पत्नी आरती ने उनके स्वागत के लिए शानदार आयोजन किया। पत्नी आरती गोस्वामी की इच्छा थी कि रिटायर होने पर सोनू को स्टेशन से हाथी पर बिठाकर घर लाया जाए।
ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : पूर्व सीएम अर्जुन सिंह समेत 2013 के बाद लगी प्रतिमाओं को हटाने का आदेश, इन पर जुर्माना
ढोल-नगाड़ों से निकाली शाही सवारी
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरते ही सोनू लाल को उनकी पत्नी ने एक हाथी पर बिठाया। ढोल नगाड़ों के साथ रिटायर्ड फौजी की शाही सवारी शहर में निकाली गई। शहर की सड़कों पर हाथी चलता रहा और उसके आगे आगे रिटायर्ड फौजी की पत्नी आरती ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचती हुई बढ़ती गई। हाथी की सवारी ग्वालियर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर गुडा इलाके तक चली।
फौजी ने राष्ट्रीय ध्वज को किया सैल्यूट
सोनू गोस्वामी को जब हाथी पर बिठाकर घर ले जा रहे थे, तब रास्ते में कई मर्तबा तिरंगा भी लहराता दिखा। अगर रास्ते में कहीं तिरंगा दिखता तो सोनू हाथी पर ही खड़े होकर उसे सैल्यूट करते। इस तरह जहां-जहां से सोनू गुजरे, वहां उन्होंने तिरंगे को रुककर सैल्यूट किया।