ताजा खबरराष्ट्रीय

VIDEO : नए संसद भवन में PM मोदी का तालियों की गड़गड़ाहट से हुआ स्वागत, गूंजे ‘मोदी-मोदी, भारत माता, जय श्रीराम और हर-हर महादेव’ के नारे

नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद लोकसभा में आयोजित समारोह में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवेश करने से पहले ही पूरा कक्ष तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही ‘मोदी-मोदी, भारत माता, जय श्रीराम और हर-हर महादेव’ के नारों से गूंज उठा।

प्रवेश द्वार से मोदी के आगमन से लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के साथ मंच पर उनके पहुंचने तथा समारोह की औपचारिक शुरुआत होने तक तालियों की गड़गड़ाहट जारी रही। कक्ष के अंदर दो बड़े स्क्रीन थे, जिन पर मोदी के आगमन का सीधा प्रसारण हो रहा था।

पीएम ने गणमान्य लोगों का किया अभिवादन

पीएम मोदी ने जैसे ही कक्ष में कदम रखा तो इस दौरान कुछ सदस्यों ने ‘शिवाजी महाराज की जय’ के नारे भी लगाए। मंच की ओर बढ़ते समय पीएम मोदी ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सहित कई गणमान्य लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान सभी सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर तालियां बजा रहे थे।

नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित

संसद भवन के लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हवन-पूजन और सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। पीएम मोदी ने 64500 वर्गमीटर के निर्मित क्षेत्र वाले नए भवन की पट्टिका का अनावरण कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने नये लोकसभा कक्ष में चोल राजवंश परम्परा के राजदंड सेंगोल को स्थापित किया। इसे तमिलनाडु के अधीनम मठ के संतों ने प्रधानमंत्री को शनिवार की शाम को सौंपा था। पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया।

इस भवन के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के सम्मान के लिए पीएम मोदी की उनके साथ भेंट के लिए एक विशेष आयोजन किया गया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू और उप-राष्ट्रपति का संदेश डॉ. हरिवंश ने पढ़ा।

नई संसद में सर्वधर्म सभा का आयोजन

देश की नई संसद का उद्घाटन होने के बाद पार्लियामेंट परिसर में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग धर्मों के विद्धानों और गुरुजनों ने अपने धर्म के बारे में विचार रखें और पूजा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और पूरी केंद्रीय कैबिनेट मौजूद रही। इस सर्वधर्म सभा में बौद्ध, जैन, पारसी, सिख समेत कई धर्मों के धर्मगुरु ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं।

ये भी पढ़ें: श्री राम से लेकर लोकतंत्र तक, इन मंदिरों की चौखट पर PM नरेंद्र मोदी ने टेका माथा, आप भी देखिए… 

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन : विधि-विधान के साथ लोकसभा में सेंगोल स्थापित, श्रमयोगियों के सम्मान के बाद हुई सर्वधर्म सभा

संबंधित खबरें...

Back to top button