ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : महिला सरपंच सम्मेलन में सीएम की अपील, तेरहवीं और मृत्यु भोज रोकें, शादी-विवाह में फिजूलखर्ची हो बंद, संकल्प पत्र की हर घोषणा होगी पूरी  

भोपाल। रक्षाबंधन की थीम पर प्रदेश की मोहन सरकार ने शुक्रवार को भोपाल में स्थित मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश भर की महिला सरपंच का सम्मेलन आयोजित किया। इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश भर से महिला सरपंच भोपाल पहुंचीं। इस दौरान खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने पुष्प वर्षा के साथ सभी का स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने इन बहनों से राखी भी बंधवाई।

मृत्युभोज और शादियों में फिजूलखर्ची पर रोक की अपील

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बहनों से अपील करते हुए कहा कि अब समाज में तेरहवीं या मृत्युभोज जैसी प्रथाओं पर रोक लगनी चाहिए। इसके साथ ही शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची और देख दिखावे पर भी अंकुश लगना चाहिए। उन्होंने बहनों से अपील करते हुए कहा कि  की बार तो लोग जमीन गिरवी रखकर, मकान बेचकर और कर्ज लेकर भी मृत्युभोज करते हैं। इसी तरह शादियों में दिखावे के नाम पर अनावश्यक फिजूलखर्ची होती है। सीएम ने बहनों से अपील करते हुए कहा कि इन प्रथाओं पर अनावश्यक खर्च करने के बजाय यही रकम खुद के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर व्यय की जानी चाहिए।    उन्होंने खुद के परिवार का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके बेटे की शादी में वर और वधू पक्ष से कुल 100 मेहमान ही शामिल हुए थे। अब ऐसा ही नजारा हर एक पंचायत में दिखना चाहिए।

संकल्प पत्र की हर घोषणा होगी पूरी

सीएम डॉ मोहन यादव ने महिला सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने स्तर पर हर संभव मदद महिलाओं को कर रही है। यही वजह है कि प्रदेश में महिलाओं के लिए अनगिनत योजनाएं बनाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि महिलाओं को भी अब सामाजिक तौर पर अपनी सक्रियता दिखानी चाहिए। उन्होंने हर पंचायत में कल रक्षाबंधन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तर्ज पर जन्माष्टमी भी मनाने की अपील की. डॉ मोहन यादव ने कहा कि कल सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की 1 करोड़ 39 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1500 की राशि पहुंच जाएगी।  सीएम ने कहा कि ये राशि उन सभी के मुंह पर तमाचा है जो ये कहते थे कि योजना बंद हो जाएगी। सीएम ने दावा किया कि संकल्प पत्र में शामिल हर एक घोषणा को पूरा किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button