ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी ने इजराइली पीएम नेतन्याहू से की बात, कहा- आतंकवाद का हमारी दुनिया में कोई स्थान नहीं, भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने पश्चिम एशिया में हालिया घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता जताई। मोदी ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के लिए हमारी दुनिया में कोई स्थान नहीं है। मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि नेतन्याहू से पीएम मोदी की ये बातचीत ऐसे वक्त पर हुई, जब इजराइल लेबनान में हिजबुल्लाह और यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकाने पर जमकर हमले कर रहा है।

भारत शीघ्र बहाली के प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ‘एक्स’ पर नेतन्याहू से बातचीत की जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में कहा, पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों के बारे में इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की। आतंकवाद के लिए हमारी दुनिया में कोई जगह नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इजराइली हमले में हिजबुल्लाह चीफ ढेर

प्रधानमंत्री मोदी ने किसी विशेष घटना का जिक्र नहीं किया, लेकिन पिछले सप्ताह लेबनान में किए गए इजराइली हमलों में आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के सात उच्च पदस्थ कमांडर और अधिकारी मारे गए, जिनमें समूह का प्रमुख हसन नसरल्ला भी शामिल था। इजराइल ने 2 महीने के भीतर हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को खत्म कर दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button