राष्ट्रीय

PM Modi ने नागपुर को दी वंदे भारत-AIIMS की सौगात, समृद्धि राजमार्ग के पहले फेज का उद्घाटन… बजाया ढोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर रहे। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को 75 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा दिया। नागपुर में उन्होंने बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस दौरान मोदी कलाकारों के बीच पहुंचे और उनके साथ ढोल भी बजाया। वहीं पीएम मोदी गोवा को तीन आयुष संस्थानों की सौगात देंगे।

नागपुर में 520 किमी लंबे समृद्धि महामार्ग का उद्घाटन किया

कुल 701 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का नागपुर से मुंबई तक 520 किमी का पहला चरण तैयार हो चुका है। जिसका रविवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। 6 लेन के एक्सप्रेसवे को ‘समृद्धि महामार्ग’ नाम दिया गया है। 55,000 करोड़ की लागत से बन रहा यह एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र के 10 जिलों और अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने मेट्रो में बच्चों के साथ किया सफर

पीएम मोदी ने नागपुर में सबसे पहले देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन नागपुर से रायपुर के बीच चलेगी। इसके बाद उन्होंने नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन कर उसमें स्कूली छात्रों के साथ सफर भी किया। पीएम मोदी ने नागपुर मेट्रो के दूसरे फेज का शिलान्यास भी किया।

नागपुर रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की छठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

बता दें कि, पीएम मोदी शनिवार सुबह नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया।

विदर्भ क्षेत्र के लिए नागपुर में AIIMS का उद्घाटन

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के लिए भी बड़ी सौगात दी है। उन्होंने नागपुर में आधुनिक क्षमताओं वाले एम्स का उद्घाटन किया, जिसकी नीव 2017 में रखी गई थी।

पीएम मोदी ने विदर्भ क्षेत्र के लिए नागपुर में AIIMS का उद्घाटन किया।

गोवा को देंगे ये सौगात

PM मोदी महाराष्ट्र के बाद गोवा में 2,870 करोड़ रुपए की लागत से बने मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस एयरपोर्ट की आधारशिला 2016 में पीएम मोदी ने रखी थी। डाबोलिम के बाद राज्य का यह दूसरा हवाई अड्डा है। पहले फेज में एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की है। वहीं परियोजना के पूरी होने पर इसकी कुल क्षमता सालाना 1 करोड़ यात्रियों की हो जाएगी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button