राष्ट्रीय

Bitcoin और क्रिप्टोकरेंसी पर पीएम मोदी ने जताई चिंता, कहा- गलत हाथों में न चली जाए

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘द सिडनी डायलॉग’ में क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। पीएम मोदी ने अपने भाषण में क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन का जिक्र करते हुए कहा कि सभी लोकतांत्रिक राष्ट्र यह सुनिश्चित करें कि यह गलत हाथों में न जाए। पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारे युवाओं को बर्बाद कर सकता है। बता दें कि सिडनी संवाद 17 नवंबर से 19 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहा है।

लोकतांत्रिक राष्ट्र सुनिश्चित करें कि यह गलत हाथों में न पड़े: मोदी

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत की आईटी प्रतिभा पर बोल रहे थे। पीएम मोदी ने कहा, इंडिया की आईटी प्रतिभा ने वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में मदद की। इसके कारण से हमारे दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकियों और सेवाओं के विकास में योगदान दिया है। उदाहरण के लिए क्रिप्टोकरेंसी या बिटकॉइन को ही लें। यह जरूरी है कि सभी लोकतांत्रिक राष्ट्र इस पर एक साथ काम करें और सुनिश्चित करें कि यह गलत हाथों में न जाए, जो हमारे युवाओं को बर्बाद कर सकता है।

डिजिटल युग में सबसे महत्वपूर्ण है डाटा

डाटा को डिजिटल युग में सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने इसकी सुरक्षा और निजता की रक्षा के लिए मजबूत ढांचा विकसित किया है। भारत इसका उपयोग लोगों के सशक्तिकरण के स्रोत के रूप में करता है। डिजिटल युग ने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को पुनर्विकसित किया है और यह सार्वभौमिकता, शासन, नीति, कानूनों, अधिकारों और सुरक्षा को लेकर नए सवाल भी खड़े कर रहा है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी को क्षेत्र और दुनिया के लिए एक कल्याणकारी ताकत बताया है।

आरबीआई भी लाएगी डिजिटल करेंसी

भारतीय रिजर्व बैंक इस साल के अंत तक डिजिटल करेंसी का मॉडल ला सकता है। केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने 6 अगस्त 2021 को यह बात कही थी। उन्होंने कहा था कि डिजिटल मुद्रा लाने की तिथि बताना मुश्किल है। हम निकट भविष्य, संभवत: इस साल के अंत तक इसका मॉडल ला सकते हैं।

ये भी पढ़े: रातों-रात अमीर बनने की चाहत में आधी रात को भी Cryptocurrency खोज रहे युवा

संबंधित खबरें...

Back to top button