राष्ट्रीय

डिग्री को लेकर आप ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- जांच की जाए तो प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी निकलेगी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को जोरदार तरीके से सवाल उठाया। पार्टी ने दावा किया कि अगर जांच की जाए तो मोदी की डिग्री फर्जी निकलेगी।

गुजरात हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के 7 साल पुराने उस आदेश को शुक्रवार को रद्द कर दिया था, जिसमें गुजरात यूनिवर्सिटी को प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी मुहैया कराने को कहा गया था। अदालत ने केजरीवाल पर 25,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

2016 में भी उठाया था मुद्दा

‘आप’ ने 2016 में पीएम मोदी की डिग्री के मुद्दे को उठाया था।  बता दें कि भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह और तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन आरोपों को खारिज करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी की डिग्री दिखाई थी और प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने की कोशिश के लिए दिल्ली के सीएम से माफी की मांग की थी।

डिग्री फर्जी निकली तो जाएगी सदस्यता

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री से देश के सामने सच्चाई का ‘खुलासा’ करने को कहा। संजय सिंह ने कहा- यदि उनकी डिग्री फर्जी निकली, तो वह अपनी लोकसभा सदस्यता गंवा देंगे और निर्वाचन आयोग को गलत जानकारी देने के लिए चुनाव लड़ने के लिए भी अयोग्य हो जाएंगे। संजय सिंह ने कहा- प्रधानमंत्री की डिग्री का मामला सामने आने के बाद से भाजपा सहमी है। भाजपा के कई मंत्री और प्रवक्ता यह साबित करने में जुट गए हैं कि प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी नहीं है।

यह योग्यता नहीं नैतिकता का सवाल

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता का सवाल नहीं है, बल्कि अगर उन्होंने अपनी योग्यता के बारे में झूठा दावा किया है और फर्जी डिग्री हासिल की है तो यह ‘नैतिक पतन’ है। क्या एक व्यक्ति, जिसकी नैतिक रूप से इतनी संकीर्ण सोच है और, जिसने फर्जी डिग्री हासिल की है, क्या उन्हें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायक या सांसद होना चाहिए? अगर जांच की जाती है, तो प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी निकलेगी और उनकी (लोकसभा) सदस्यता रद्द हो जाएगी।

भाजपा ने बताई निशाना साधने की वजह

हालांकि, भाजपा ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी पर इसलिए निशाना साध रहे हैं, क्योंकि जांच एजेंसियां दिल्ली आबकारी नीति घोटाले सहित ‘आप’ सरकार के भ्रष्टाचार के सबूत खोज रही हैं।

यह भी पढ़ें अब तीन नहीं, एक साल में पूरी होगी एमसीए की डिग्री एआईसीटीई ने स्टूडेंट्स की घटती रुचि के चलते 5 साल में कम किए 2 वर्ष

संबंधित खबरें...

Back to top button