ताजा खबरभोपाल

अब तीन नहीं, एक साल में पूरी होगी एमसीए की डिग्री एआईसीटीई ने स्टूडेंट्स की घटती रुचि के चलते 5 साल में कम किए 2 वर्ष

भोपाल। अब कम्प्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी एक साल में एमसीए की डिग्री पूरी कर पाएंगे। इससे विद्यार्थियों के दो साल बचेंगे। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने एमसीए की समय अवधि में एक साल की कटौती कर दी है। पहले एमसीए की डिग्री पांच साल में पूरी होती थी।

एआईसीटीई ने सत्र 2023-24 की हैंडबुक जारी कर दी है। इसमें कई परिवर्तन किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव एमसीए में किया गया है। प्रदेश के कॉलेजों से सीएस और आईटी की डिग्री पूरी करने वाले विद्याथियों को आगामी सत्र में एमसीए की डिग्री एक साल में पूरा करने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें लेटरल एंट्री के माध्यम से कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा। प्रदेश में एमसीए के करीब 44 कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। उनमें करीब साढ़े तीन हजार सीटें हैं। गत वर्ष करीब तीन हजार सीटों पर प्रवेश हुए थे। एक साल का एमसीए होने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। वे सिर्फ एक साल में मास्टर डिग्री ले पाएंगे। अभी तक संपूर्ण देश में दो साल में ही मास्टर डिग्री पूर्ण होती है।

समय कम होने से डिग्री लेने में बढ़ेगी रुचि

प्रदेश के विद्यार्थी एमसीए में प्रवेश लेने के लिए ज्यादा रुचि नहीं लेते हैं। यही कारण है कि प्रदेश में 44 कॉलेज होने के बाद भी साढ़े तीन हजार सीटें हैं। इसलिए एआईसीटीई ने एक बार फिर एमसीए की डिग्री में एक साल की कटौती की है। इससे विद्यार्थियों में डिग्री करने की रुचि बढ़ेगी।

इनका कहना है

एआईसीटीई ने एमसीए की समय अवधि में एक साल की कटौती की है। इससे सीएस और आईटी के विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा। इसका क्रियान्वयन प्रदेश के कॉलेजों में किया जाएगा। -प्रो. सुनील कुमार, कुलपति, आरजीपीवी

संबंधित खबरें...

Back to top button