राष्ट्रीय

PM Modi Gujarat Visit: आज गुजरात में रहेंगे PM मोदी और गृह मंत्री शाह, नैनो यूरिया संयंत्र का करेंगे उद्घाटन

गुजरात के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात दौरे पर जाएंगे। इस दौरान दोनों अलग-अलग जगहों के कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस बात की जानकारी राज्य सरकार ने दी है। गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं।

इफ्को के नैनो यूरिया संयंत्र का उद्घाटन करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट के अटकोट में सुबह करीब 10 बजे वो नवनिर्मित मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम चार बजे पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सहकार से समृद्धि विषय पर सहकारिता संस्थानों के नेताओं को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद इफ्को के नैनो यूरिया (लिक्विड) संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। यह संयंत्र प्रतिदिन 500 मिलीलीटर की लगभग 1.5 लाख बोतलों का उत्पादन करेगा।

सौराष्ट्र की राजनीति के लिए खास है ये दौरा

नरेंद्र मोदी का ये दौरा सौराष्ट्र की राजनीति के लिए खास माना जा रहा है। बीते चुनाव में पाटीदारों की नारजागी के कारण भाजपा सरकार 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी। इसका सौराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा असर देखने मिला था। 56 सीटों में 32 सीटें कांग्रेस को मिली थीं, जबकि 22 सीटें बीजेपी के पाले में गई थीं।

ये भी पढ़ें- Bharat Drone Mahotsav 2022 : PM मोदी बोले- ड्रोन टेक्नोलॉजी को लेकर देश में काफी उत्साह, पिछली सरकारों ने तकनीक को गरीब विरोधी बताया

अमित शाह का आज का कार्यक्रम

  • अमित शाह दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचेगे, द्वारिका मंदिर में दर्शन और पूजन, गांधीनगर में एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे जहां पर मोदी भी रहेंगे।
  • श्री द्वारकाधीश मंदिर में सुबह 11 बजे दर्शन व पूजन करेंगे।
  • दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी (NACP) का दौरा व प्रशिक्षुओं के साथ संवाद करेंगे।
  • शाम 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ‘सहकार से समृद्धि’ सम्मेलन को संबोधित करेंगे साथ ही इफ्को कलोल इकाई में विश्व के पहले ‘नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र’ का लोकार्पण भी करेंगे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button