
ललितपुर। जिले से डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रविवार को देर रात 6 नकाबपोश बदमाशों ने एक घर पर धावा बोल दिया। डकैतों ने पहले तो महिला के पति को बंधक बनाया और फिर दूसरे कमरे में मां और उसके साथ वीडियो बना रही एक साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने महिला के पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया और जेवरात, नकदी लूट कर फरार हो गए। यह दर्दनाक घटना सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
परिवार को नहीं लगी डकैतों के आने की भनक
सदर कोतवाली इलाके में नीरज कुशवाहा (27) अपनी पत्नी मनीषा (24) और एक साल की बेटी के साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि रविवार की रात करीब एक बजे 6 नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते घर में घुस आए। उनके हाथों में धारदार हथियार थे। जिसके बल पर उन्होंने परिवार को धमकाया और महिला के पति को कुर्सी से बांध दिया। दूसरे कमरे में मां और बेटी वीडियो बना रही थीं। उन्हें इस बात की बिलकुल भनक नहीं थी। डकैतों ने धारदार हथियार से मां की हत्या कर दी और बेटी को गला दबाकर मार डाला और लूटपाट कर फरार हो गए।
घर से आ रही थी चीखने-चिल्लाने की आवाज
बदमाशों ने महिला के पति नीरज से भी मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जागे और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नीरज को अस्पताल पहुंचाया। जिसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मां-बेटी का शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में हर एंगल से पड़ताल कर रही है।