जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur Central Jail में प्रहरी जूते में भरकर ले जा रहा था ऐसी चीज कि चैकिंग से बचकर भागा, अब हुआ निलंबित

केंद्रीय जेल जबलपुर में जेल प्रहरी के निलंबन का मामला सामने आया है। बुधवार देर रात जेल प्रहरी संजू सेंगर की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन देर से पहुंचने पर उसे मुख्य द्वार से जेल के अंदर जाना पड़ा। जैसे ही मेन गेट पर जवानों ने उसकी तलाशी लेनी चाही वह भाग खड़ा हुआ। जानें फिर क्या हुआ…

जूते में छिपाया था गांजा?

केंद्रीय कारागार जबलपुर में हुई इस घटना पर जवानों ने जेल अधीक्षक को सूचना देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रहरी संजू जूतों में गांजे की पुड़िया छिपाकर जेल के भीतर ले जाता है। ऐसे में चैकिंग के दौरान उसे जूते उतारने के लिए कहा गया था। संजू ने जूते उतारने से मना कर दिया और जवानों को धक्का मारते हुए गेट से निकल भागा।

सीसीटीवी के आधार पर एक्शन

जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने घटना की जानकारी लगते ही गुरुवार को जेल के सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज के आधार पर उन्होंने जेल प्रहरी संजू सेंगर को निलंबित करने का निर्देश जारी कर दिया। निलंबन के दस्तावेज उन्होंने गुरुवार शाम फैक्स के माध्यम से केंद्रीय कारागार भेज दिए।

पहले भी पकड़े जा चुके हैं प्रहरी

जेल में खाने-पीने से लेकर मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कई प्रहरियों के पूर्व में पकड़े जाने के बाद जेल के मेन गेट्स पर चैकिंग की जाती है, इसके बाद ही प्रहरियों को अंदर जाने दिया जाता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button