भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में दिनदहाड़े बैंक लूटने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। यहां हेलमेट और मास्क पहने युवक ने बैंक स्टाफ पर मिर्ची का स्प्रे डाल दिया। बैंककर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला पिपलानी थाना इलाके में स्थित धनलक्ष्मी बैंक का है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, वारदात पिपलानी थाना इलाके में धनलक्ष्मी बैंक में शुक्रवार शाम 4 बजे की है। पहले आरोपी शुक्रवार की दोपहर खाता खुलवाने की बात कहकर बैंक में पूछताछ करने पहुंचा। उसने मास्क और हेलमेट पहना हुआ था। जब उससे खाता खुलवाने के लिए एड्रेस मांगा गया तो उसने रेंट एग्रीमेंट दिया, जिस पर बैंक स्टाफ ने उससे कहा कि बैंक में रेंट एग्रीमेंट से खाता नहीं खुलता। कुछ देर वहां रुकने के बाद वो चला गया।
शाम 4 बजे मास्क और हेलमेट पहनकर युवक दोबारा बैंक में पहुंचा और बैग से मिर्ची स्प्रे निकालकर बैंक स्टाफ पर डालना शुरू कर दिया। युवक कैश काउंटर की ओर जा रहा था, उसी समय बैंक के कुछ कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग गया। ये पूरा घटनाक्रम बैंक में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 50 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर 4 घंटे में अयोध्या नगर के पास आरोपी के किराए के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया।
ऑनलाइन गेम में हार गया था 2 लाख
पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी संजय कुमार (24) को दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे ऑनलाइन गेम का चस्का लग गया था। जिसकी वजह से वह फीस सहित करीब 2 लाख गेम में हार गया। इसके बाद उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया। दोस्तों से उधार लिया पैसा और घर से मिले फीस के रुपए भी वह ऑनलाइन गेम में हार चुका था। पूछताछ में यह भी बताया कि उसने कई बैंकों की रेकी भी की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से उसकी बाइक और मिर्ची स्प्रे जब्त कर लिया है।
आरोपी के बैग से टू-व्हीलर की आधा दर्जन नंबर प्लेट मिली हैं। यह नंबर प्लेट उसने गाड़ियों से खोलीं या टू-व्हीलर चोरी कीं, इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा उसके बैग से एयर पिस्टल भी बरामद हुई है।
One Comment