नई दिल्ली। देश की राजधानी से एक बार चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यहां एक एक सरकारी स्कूल के बाहर 14 साल के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया। घटना दिल्ली के शकरपुर इलाके में शुक्रवार को राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 2 (आरएसबीवी-2) के बाहर हुई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना शकरपुर में राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 2 के बाहर 3 जनवरी 2025 को हुई। जब ये घटना घटी, उस समय छात्र एक्सट्रा क्लास के बाद बाहर निकल रहे थे। तभी स्कूल के बाहर 14 वर्षीय ईशु गुप्ता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।
पुलिस की जांच के मुताबिक, घटना में मारे गए बच्चे और एक अन्य छात्र के बीच स्कूल में विवाद हुआ हिंसा में बदल गया। इसी विवाद में दूसरे छात्र ने बाहर से अपने तीन-चार साथियों को बुलाकर छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। एक हमलावर सकला ने ईशू की दाहिनी जांघ में चाकू मार दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
7 संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शकरपुर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना शकरपुर पुलिस, एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड और स्पेशल स्टाफ की टीमों को हमलावरों को तुरंत पकड़ने के निर्देश दिए गए। पुलिस का कहना है वारदात में शामिल सभी आरोपित नाबालिग है। पुलिस ने घटना के संबंध में 07 संदिग्धों को पकड़ा है और उनकी भूमिका और उद्देश्यों की जांच कर रही है।