भोपाल

सीएसएसडी इंडिया में मिला फार्मेसी स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट

पीपुल्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

पीपुल्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च में प्रिंसिपल डॉ. भास्कर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फार्मास्युटिकल कंपनी सीएसएसडी इंडिया द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। कंपनी के डायरेक्टर देवाशीष रॉय एवं एचआर शिवांक त्रिशल एवं टी. भास्कर ने इंटरव्यू का संचालन दो राउंड में किया, जिसमें फार्मेसी विषय से संबंधित एवं प्रोफेशनल एटीट्यूड से संबंधित प्रश्नों का समावेश था। फार्मेर्सी विभाग के बी.फार्मा एवं डी. फार्मा के विद्यार्थी इसमें शामिल हुए। विद्यार्थियों ने सभी प्रश्नों का अपनी सूझबूझ से सही उत्तर देते हुए कंपनी में अपने स्थान को सुनिश्चित किया। लगभग 22 छात्रों में से आठ छात्रों का चयन विभिन्न पदों के लिए फार्मास्युटिकल कंपनी सीएसएसडी इंडिया में हुआ है। विद्यार्थियों की इस बड़ी सफलता पर प्राचार्य स्कूल ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च डॉ. भास्कर कुमार गुप्ता एवं समस्त शिक्षकों ने छात्रों को बहुत-बहुत बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

संबंधित खबरें...

Back to top button