राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : पीएम मोदी के दौरे से दो दिन पहले सुंजवां में आतंकी हमला, एक जवान शहीद; CRPF की बस पर भी हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से दो दिन पहले आतंकियों ने हमला किया है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि 5 जवान घायल हो गए हैं। आतंकियों ने ये हमला जम्मू के सुंजवा इलाके में किया है। जम्मू पुलिस के एडीजीपी के मुताबिक आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई थी। एनकाउंटर में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

जम्मू के सुंजवां इलाके में हुई मुठभेड़

सुंजवां कैंप के पास सुबह करीब 4.15 बजे CISF के 15 जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब जवानों को लेकर बस ड्यूटी पर ले जा रही थी। CISF की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी वहां से भाग गए। CISF के एक अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान ASI एसपी पटेल शहीद हो गए, जबकि 5 जवान गंभीर रूप से घायल हैं।

जम्मू-कश्मीर के ADG मुकेश सिंह ने बताया कि सुंजवां में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। यहां सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

एनकाउंटर में एक ASI शहीद, 5 घायल

शहीद हुए जवान की पहचान CISF के ASI एसपी पटेल के रूप में हुई है। वहीं हेड कांस्टेबल बलराज सिंह, SPO साहिल शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रमोद पात्रा, CISF कांस्टेबल आमिर सोरेन और एक अन्य जवान घायल हो गए हैं।

बारामूला में मारा गया था बड़ा आतंकी

इससे पहले गुरुवार शाम को बारामूला में एनकाउंटर हुआ था। इसमें अबतक कुल चार आतंकी मारे गए हैं। इसमें लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू भी मारा गया। IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया था कि वह बडगाम जिले में हाल ही में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षा बलों के जवानों की कई हत्याओं में शामिल था।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के बारामुला में मुठभेड़, लश्कर के टॉप कमांडर युसूफ समेत दो आतंकी ढेर

संबंधित खबरें...

Back to top button