राष्ट्रीय

तमिलनाडु में बारिश का कहर: वेल्लोर जिले में मकान ढहा, 4 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी है। प्रदेश के वेल्लोर जिले में भारी बारिश के बीच एक घर गिरने की खबर है. इस हादसे में चार बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। बता दें कि तमिलनाडु में 01 अक्टूबर से अब तक सामान्य से 61 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं, उत्तरी तमिलनाडु के जिलों समेत राज्य के कई भागों में बारिश जारी है।

हादसे के समय सो रहा था परिवार

तमिलनाडु के वेल्लोर के पेरनामबट में आज सुबह लगातार बारिश के कारण घर गिरने से नौ लोगों की नींद में ही मौत हो गई। मृतकों में 4 महिलाएं, 4 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं इस हादसे में घायल हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के कलेक्टर टीपी कुमारवेल पांडियन ने इस बात की जानकारी दी। इधर, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार तड़के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच के तट को पार कर गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो कम दबाव का क्षेत्र चेन्नई और पुडुचेरी के बीच तट को पार कर गया।

सीएम ने हादसे पर जताया दुख

इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों में से प्रत्येक के परिवार को 5 लाख रुपए जबकि प्रत्येक घायल व्यक्ति को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।

आसपास के तटों पर कम पड़ा दबाव

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव। 19 नवंबर को तड़के तीन से चार बजे के बीच पुडुचेरी और चेन्नई के बीच उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के आसपास के तटों को पार कर गया। वहीं हाल ही में चेन्नई, और तमिलनाडु के अन्य उत्तरी क्षेत्रों में तेज बारिश से अब तक 14 लोगों की मौत हुई थी। खासकर चेन्नई में बारिश का पानी घर, अस्पताल और स्कूलों में घुस आया था।

राहत और बचाव कार्यों के लिए सात टीमें तैनात

जानकारी के अनुसार चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर स्थानीय पुलिस, सशस्त्र रिजर्व, तमिलनाडु विशेष पुलिस और होमगार्ड के कुल 75,000 पुलिसकर्मियों को तैयार रखा गया है। राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 11 टीमें और एसडीआरएफ की सात टीमें तैनात की गई थी। तमिलनाडु में 11 टीमों और पुडुचेरी में 2 टीमों को तैनात किया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button