क्रिकेटखेल

पीपुल्स समाचार ने दैनिक भास्कर को दी करारी शिकस्त, 27वें इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में पवन बने मैन ऑफ द मैच

भोपाल। ओल्ड कैंपियन मैदान पर आज पीपुल्स समाचार और दैनिक भास्कर के बीच मैच खेला गया। 27वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में पीपुल्स समाचार ने दैनिक भास्कर को करारी शिकस्त दी है। पवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया है।

ये भी पढ़ें:  भारत में होगा IPL 2022: मुंबई में खेले जाएंगे सभी मुकाबले, दर्शकों की नहीं होगी एंट्री

भास्कर ने 19.1 ओवर में बनाए 114 रन

ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में शनिवार को पहले मैच में दैनिक भास्कर ने 19.1 ओवर में 114 रन बनाए। इसमें धीरेन देसाई ने 37, आनंद रजक ने 20 रन बनाए। पीपुल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए महेंद्र चतुर्वेदी ने तीन विकेट लिए। जबकि विवेक साध्य और पवन को दो-दो विकेट मिले।

पीपुल्स ने 17.4 ओवर में हासिल की जीत

जवाब में पीपुल्स समाचार ने जरूरी रन 17.4 ओवर में 7 विकेट पर बना लिए। पीयूष रंजन मिश्रा ने अविजित 22 और फराज ने 17 रन बनाए। भास्कर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी ने तीन विकेट लिए। जबकि नरेंद्र राजपूत और रुपेश राय को एक-एक विकेट मिले।

मैन ऑफ द मैच पवन को चुना

पीपुल्स समाचार के पवन मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजीव सक्सेना ने पुरस्कृत किया। रविवार को पीपुल्स समाचार और नव दुनिया के बीच मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction : ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ी नामित, जानें किन खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़

बोर्ड और फ्रेंचाइ

संबंधित खबरें...

Back to top button