ताजा खबरराष्ट्रीय

Patna Accident : मेट्रो की क्रेन से टकराया ऑटो, सात लोगों की मौत, रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जा रहे थे सभी

पटना। बिहार में राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादासा हो गया। ऑटो रिक्शा और क्रेन की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है।

मौके पर 4, इलाज के दौरान 3 ने तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि सभी लोग रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जा रहे थे। तभी राम लखन पथ पर ऑटो रिक्शा पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में लगे क्रेन से टकरा गई। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक रोहतास, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली के रहने वाले हैं।

रामलखन पथ पर हुआ हादसा

ये हादसा कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित रामलखन पथ पर हुआ, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई। मंगलवार सुबह सुबह करीब 3:44 पर मेट्रो बाईपास पर क्रेन से पटना मेट्रो के निर्माण का काम किया जा रहा था। इसी दौरान पुराने बस स्टैंड की तरफ से आ रहे ऑटो रिक्शा की क्रेन से टक्कर हो गई। ऑटो में चालक को लेकर कुल 9 लोग सवार थे। सभी रेलवे स्टेशन से निकले थे। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में मरने वालों में पिंकी सरण (28) और अभिनंदन (5) मोतिहारी जिले सेमरा सकरदिरा का रहने वाला है। लक्ष्मण दास जलेसर धाम नेपाल का रहने वाले हैं। उपेंद्र कुमार बैठा (38) रोहतास जिले प्रेमपुर पतारी गांव का है। बैठा सासाराम से आ रहे थे। तीन अन्य मृतकों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं सात मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीएम ने जताया दुख

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और ईश्वर से मृतकों के परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।

ये भी पढ़ें- Srinagar News : झेलम नदी में नाव पलटने से हादसा, दो बच्चों समेत 6 की मौत; 15 लोग थे सवार, 6 का रेस्क्यू किया, 3 अभी भी लापता

संबंधित खबरें...

Back to top button