राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने बॉर्डर पार कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया, 5 दिन में घुसपैठ की तीसरी घटना

जम्मू-कश्मीर में बारामुला के उरी सेक्टर में बॉर्डर पार कर रहे चार में से तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास सेना के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया। जानकारी के मुताबिक, कुल चार घुसपैठिए थे। खराब मौसम और कोहरे के कारण एक घुसपैठिए का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, उसकी तलाश की जा रही है। बता दें कि पांच दिन में घुसपैठ की ये तीसरी कोशिश है। इन पांच दिनों में 5 आतंकी मारे गए।

कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के कमलकोट सेक्टर में मदियान नानक चौकी के पास तीन घुसपैठियों को मार गिराया है। इससे पहले सेना ने अखनूर सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था।

LOC पर घुसपैठ की दो कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया है। जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया, जबकि विस्फोट में दो की मौत हो गई। वहीं पकड़े गए फिदायीन आतंकी ने कई खुलासे किए हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : LOC पर घुसपैठ की दो कोशिश नाकाम, पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी ने उगले कई राज

उपचाराधीन आतंकी ने खोले राज

नौशेरा सेक्टर में पकड़ा गया फिदायीन आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना की अग्रिम चौकियों पर बड़े हमले के लिए आया था। राजोरी के सैन्य अस्पताल में उपचाराधीन तबारक हुसैन ने पूछताछ में पूरी साजिश के बारे में बताया। उसके मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की खुफिया एजेंसी आईएसआई में कर्नल रैंक के अधिकारी यूसुफ चौधरी ने आतंकियों का फिदायीन दस्ता हमले के लिए भेजा था। मौके पर उसके साथ दो और आतंकी थे। पकड़े गए फिदायीन तबारक हुसैन को हमले के लिए 30 हजार रुपए दिए गए थे, लेकिन तारबंदी काटने के दौरान तबारक को सतर्क जवानों ने फायरिंग कर घायल कर दिया। वहीं बाकी आतंकी मौके से भाग निकले।

21 अगस्त को को घुसपैठ की कोशिश

नौशेरा के झंगर सेक्टर में तैनात जवानों ने 21 अगस्त को तड़के एलओसी पर 2-3 आतंकियों की गतिविधि देखी। उनमें से एक आतंकी भारतीय चौकी के करीब आया और बाड़ काटने की कोशिश की। जवानों द्वारा की गई फायरिंग में वो घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया। इसके साथ आए दो आतंकी जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए। घायल आतंकी को जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
गौरतलब है कि पकड़े गए तबारक को उसके भाई हारून अली के साथ 2016 में भी पकड़ा गया था, जिसे कुछ वर्ष जेल में रखने के बाद पाकिस्तान को लौटा दिया गया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button