इंदौरमध्य प्रदेश

बिजासन घाट पर पलटी यात्री बस : 16 से ज्यादा लोग घायल, आलू से भरे ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

मप्र के बड़वानी जिले में गुरुवार को सेंधवा के पास बिजासन घाट पर यात्री बस पलट गई। हादसे में 16 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बिजासन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सेंधवा सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

आलू से भरे ट्रक ने मारी बस को टक्कर

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सीकर से पुणे महाराष्ट्र जा रही यात्री बस आरजे 36 पीए 2929 को घाट पर बने स्पीड ब्रेकर पर पीछे से आ रहे आलू से भरे ट्रक एचआर 74 ए 3724 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की यात्री बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस दुर्घटना के बाद यहां चीख पुकार मच गई। यात्रियों ने बाहर निकल कर अन्य यात्रियों को बस से बाहर निकाला। वहीं बिजासन पुलिस चौकी ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल सेंधवा लाया गया।

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि 16 से ज्यादा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। 8 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। ग्रामीणों थाना पुलिस और बिजासन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुट गई हैं। गौरतलब है कि बिजासन घाट पर अकसर दुर्घटनाएं होती रहती है।

क्रेन से बस को हटाया गया

हादसे के बाद मुंबई जाना वाला मार्ग बंद हो गया। वाहन को सिंगल लेन से निकाल कर आवागमन को शुरू किया गया है। हादसे में ट्रक भी पलट गया है। पुलिस के हाईवे कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं बस पलटने से एक यात्री का पैर बस में दब गया, जिसे दो घंटे की मशक्कत के बाद कटर मशीन से बस की बाड़ी को काटकर उसका पैर बाहर निकाला गया। हाइड्रा क्रेन की मदद से बस को हाइवे से हटाया गया है।

ये भी पढ़ें: Kaali Poster Controversy : गृह मंत्री बोले- लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर होगा जारी, कांग्रेस पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: धार : ट्राले ने मारी दो वाहनों को टक्कर, एक की मौत; ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button