भोपालमध्य प्रदेश

Kaali Poster Controversy : गृह मंत्री बोले- लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर होगा जारी, कांग्रेस पर साधा निशाना

भोपाल। डॉक्यमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर बवाल के बाद अब फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की नई पोस्ट से फिर विवाद हो गया है। इसमें उन्होंने भगवान शिव-पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया है। इस पर मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विकृत मानसिकता करार देते हुए ट्विटर को पत्र लिखने की बात कही है। लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करवाएंगे, इसके लिए हम केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे।

ये जान-बूझकर किया जा रहा है : गृह मंत्री

गृह मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर मैं ट्विटर को पत्र लिखने वाला हूं। ट्विटर से कहूंगा कि काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई जैसी विकृत मानसिकता वाले लोगों की ऐसी पोस्टों को रोकने का अपने स्तर पर प्रयास करें जो लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। उन्होंने यह भी कहा कि लीना मणिमेकलाई अब जो भी कर रही है, वह जान-बूझकर कर रही है। उनके खिलाफ मप्र में केस तो पहले ही दर्ज कर लिया गया था। हम मध्य प्रदेश की ओर से केंद्र को पत्र लिखने जा रहे हैं कि लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एक एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) जारी करें। जिस पर तत्काल कार्रवाई हो।

लीना का ट्वीट

डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने एक फोटो ट्वीट किया है। जिसमें कुछ लोग शिव-पार्वती के गेटअप में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना ने इस पोस्ट में यह जिक्र नहीं किया है कि फोटो उनकी फिल्म से जुड़ा है या किसी और जगह का है। उन्होंने पोस्ट में केवल elsewhere लिखा यानी ‘कहीं और’।

ये भी पढ़ें: Kaali Poster Controversy: ‘काली’ पोस्टर हंगामे के बीच लीना का एक और विवादित ट्वीट, अब ‘शिव-पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया

प्रदेश में हो चुके हैं 2 केस

काली फिल्म को लेकर शुरू हुई कंट्रोवर्सी को लेकर मध्य प्रदेश में लीना मणिमेकलाई के साथ ही सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इच्छाधारी हिंदू चुनाव में मंदिर जाते हैं : गृह मंत्री

गृह मंत्री ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को उनके मंदिर जाने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ये कमलनाथ और उनकी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इच्छाधारी हिंदू बनकर चुनाव में ही क्यों मंदिर जाते हैं। कांग्रेस जब हारती है तो यहीं कहती है। इनके आप उपचुनाव से लेकर अब तक बयान देख लीजिए, सभी एक समान होंगे। अधिकारी ये ना समझे, वह तारीख भी आएगी। ये बयान कांग्रेस की मानसिकता बताते हैं। कांग्रेस की हार सुनिश्चित है। उन्होंने विपक्ष के ईवीएम पर सवाल उठाने पर कहा कि कांग्रेस हार की बौखलाहट को ईवीएम की तरफ ट्रांसफर न करें। ईवीएम की सुरक्षा के सभी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Kaali Poster Controversy : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बोले- हिंदू माफ कर देता है… अगर सिर अलग करने का तरीका अपनाया तो क्या होगा

ये भी पढ़ें: Kaali Poster Controversy : TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल में FIR दर्ज, CM शिवराज ने कही ये बात

ये भी पढ़ें: Kaali Poster Controversy: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ दिल्ली और यूपी में केस दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button