ताजा खबरराष्ट्रीय

संसद की सुरक्षा में चूक पर हंगामा : लोकसभा से शशि थरूर, डिंपल, मनीष तिवारी समेत 49 सांसद निलंबित, दो दिन में 141 सांसद सस्पेंड

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12 वां दिन है। संसद में विपक्षी सांसदों के थोक में सस्पेंड का सिलसिला जारी है। लोकसभा में आज संसद की सुरक्षा चूक मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा किया। जिसके चलते मंगलवार को लोकसभा से 49 और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें फारूक अब्दुल्ला, शशि थरूर, मनीष तिवारी और सुप्रिया सुले जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को 92 सांसदों का निलंबन हुआ था। बीते दो दिनों में संसद के दोनों सदनों से पूरे सत्र के लिए 141 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है।

संसद में बीजेपी ला रही सांसदों को सस्पेंड करने का प्रस्ताव

संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है और इस मामले में विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में जवाब देने की मांग पर अड़ा हुआ है। बीते दिन राज्यसभा और लोकसभा में हंगामे के बाद इतनी बड़ी तादाद में सांसदों का निलंबन हुआ। ये निलंबन ऐसे समय हुआ है जब सदन में कुछ अहम बिल पेश होने हैं। वहीं, संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सदन के अंदर तख्तियां नहीं लाने का निर्णय लिया गया। हाल के चुनाव में हार के बाद विपक्ष ऐसे कदम उठा रहे हैं। इसी वजह से हम सांसदों को निलंबित करने का एक प्रस्ताव ला रहे हैं।

इन सांसदों की हुई संसद से छुट्टी

विपक्ष के सांसदों का निलंबन हुआ उनमें डिंपल यादव, सुप्रिया सुले, शशि थरूर, वीवी वैथिलिंगम, गुरजीत सिंह औजला, सप्तगिरि शंकर उलाका, अदूर प्रकाश, अब्दुस्समद समदानी, मनीष तिवारी, प्रद्युत बोरदोलोई, गिरधारी यादव, गीता कोड़ा, फ्रांसिस्को सरदिन्हा, जगत रक्षम, एसआर पार्तिविवन, फारुख अब्दुला, ज्योत्सना महंत, ए गणेश मूर्ति, माला राय, वेलूसामी, ए चंदकुमार, कार्ति चिदबंरम, सुदीप बंदोपाध्याय, हसनैन मसूदी, दानिश अली, खदीदुल रहमान, राजीव रंजन सिंह, डीएनवी सेंथिल कुमार, संतोष कुमार, दुआल चंद्र गोस्वामी, रवनीत बिट्टू, दिनेश यादव, के सुधाकरन, मोहम्मद सादिक, एमके विष्णु प्रसाद, पीपी मोहम्मद फैजल, साजदा अहमद, जसवीर सिंह गिल, महाबली सिंह, अमोल कोल्हे, सुशील कुमार रिंकू, सुनील कुमार सिंह, एचटी हसन, एम धनुष कुमार, प्रतिभा सिंह, थोल. तिरुमावलवन, चंद्रेश्वर प्रसाद, आलोक कुमार सुमन, दिलेश्वर कामत शामिल है, जिन्हें मंगलवार को लोकसभा से निलंबित किया गया है।

यहां से हुई शुरूआत

शीतकालीन सत्र के 11वें दिन सोमवार को संसद में सुरक्षा चूक मामले पर लोकसभा में विपक्षी ने जमकर हंगामा किया। एक घंटे से भी ज्यादा समय लगातार जारी हंगामे और आसंदी की समझाइश बेअसर होते देख आखिरकार लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन समेत 33 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। इससे पहले शुक्रवार को भी लोकसभा स्पीकर ने 13 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया था।

राज्यसभा से भी 45 सांसद सस्पेंड

लोकसभा में हंगामे और थोक में विपक्षी सासंदों के निलंबन के बाद राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। यहां पर भी लोकसभा की ही तरह कहानी दोहराई गई। पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच जमकर तकरार चली और हंगामा हुआ। इसके बाद विपक्षी सांसदों को आसंदी से समझाइश दी गई, लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा। ऐसे में राज्यसभा से भी 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Parliament Winter Session : संसद में जमकर हंगामा, लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसद निलंबित, अब तक 92 सांसद हुए सस्पेंड

संबंधित खबरें...

Back to top button