ताजा खबरराष्ट्रीय

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक : ममता ने खड़गे को PM उम्मीदवार बनाने का रखा प्रस्ताव, केजरीवाल ने किया समर्थन

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन इंडिया की चौथी बैठक मंगलवार को दिल्ली के अशोका होटल में हुई। इस गठबंधन की पहली तीन बैठकें क्रमश: पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हुई थीं। इस बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, जदयू नेता नीतीश कुमार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हुए।

बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम पद के उम्मीदवार के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा। ममता बनर्जी की ओर से खड़गे को पीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने पर आप नेता अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया है। हालांकि, पीएम फेस के सवाल पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली।

सबसे पहले जीतना अहम है : खड़गे

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि सबसे पहले जीतना अहम है और बाकी चीजों पर बाद में फैसला किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के प्रस्ताव के बाद खरगे ने कहा, मैं वंचितों के लिए काम करता हूं। पहले जीतें, फिर देखेंगे। मैं कुछ भी नहीं चाहता हूं। एमडीएमके नेता वायको ने बैठक के बाद बताया कि ममता बनर्जी और केजरीवाल ने खड़गे के नाम का प्रस्ताव दिया।

22 दिसंबर को होगा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने कहा- सीटों का बंटवारा राज्य स्तर पर किया जाएगा, यदि कोई मुद्दा होगा तो उसे केंद्रीय स्तर पर सुलझाया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि पूरे देश में 22 दिसंबर को सदन से विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा। हम लड़ेंगे और डटे रहेंगे।

28 दलों के नेताओं ने अपने विचारों को रखा

खड़गे ने कहा कि आज INDIA गठबंधन की चौथी बैठक हुई। इस बैठक में 28 दलों के नेता शामिल हुए और उन्होंने अपने विचारों को सबके सामने रखा। सभी ने एकजुट होकर गठबंधन को मजबूत करने और लोगों के हित से जुड़े मुद्दों को उठाने पर बात की। आने वाले समय में सभी ने मिलकर 8 से 10 बैठक करने का फैसला भी किया है, ताकि लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा सके।

कांग्रेस ने बनाई नेशनल अलायंस कमेटी

इस बैठक से पहले कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 5 मेंबर्स की नेशनल एलायंस कमेटी बनाई है। इसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और पार्टी महासचिव मोहन प्रकाश इसके सदस्य बनाया हैं। वहीं मुकुल वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में चूक पर हंगामा : लोकसभा से शशि थरूर, डिंपल, मनीष तिवारी समेत 49 सांसद निलंबित, दो दिन में 141 सांसद सस्पेंड

संबंधित खबरें...

Back to top button