इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore Crime News : SBI की महिला मैनेजर से धोखाधड़ी, रुक्मणी मोटर्स के नाम पर 27 लाख की ठगी

इंदौर। शहर में धोखाधड़ी करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रसिद्ध रुक्मणी मोटर्स के मालिक के नाम पर 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की महिला मैनेजर से यह ठगी की गई, जिसकी शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा

जानकारी के मुताबिक, रुक्मणी मोटर्स का खाता एसबीआई सिमरोल शाखा में है, जहां बैंक मैनेजर पायल माहेश्वरी पदस्थ हैं। उन्हें एक फोन कॉल आया, जिसमें ठग ने खुद को रुक्मणी मोटर्स के मालिक महेंद्र पटेल बताया और कहा कि उनकी चेक बुक गुम हो गई है और उन्हें 27 लाख रुपए का भुगतान करना है। ठग ने रुक्मणी मोटर्स के लेटरहेड पर डिमांड नोट भेजा और अधिकृत ईमेल से मेल भी किया। विश्वास में आकर पायल माहेश्वरी ने 27 लाख रुपए तीन खातों में ट्रांसफर कर दिए।

देखें VIDEO…

बाद में जब कंपनी के स्टेटमेंट से यह जानकारी मिली कि महेंद्र पटेल ने कोई डिमांड नोट या ईमेल नहीं किया था, तब धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इसके बाद बैंक मैनेजर ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button