बजट 2023राष्ट्रीयस्वास्थ्य

Budget 2023 : आम बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ी घोषणा, 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे; जानें और क्या खास

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थ सेक्टर को लेकर बड़ी घोषणाएं की हैं। बजट पेश करने के दौरान सीतारमण ने कहा कि 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ को-लोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन स्थापित किया जाएगा। प्रभावित आदिवासी क्षेत्रों में 40 साल तक के 7 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

फार्मा इनोवेशन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फार्मास्‍यूटिकल्‍स और दवा निर्माण के क्षेत्र में नई-नई तकनीकों के साथ ही रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए नया प्रोग्राम शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Budget 2023 : महिलाओं को बड़ी सौगात, 2 लाख तक निवेश की छूट; सेविंग स्कीम पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

मेडिकल उपकरणों के लिए पाठ्यक्रम

सैकड़ों प्रकार के चिकित्‍सा उपकरणों को लेकर ट्रेंड करने के लिए नए पाठ्यक्रम। सार्वजनिक और निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा अनुसंधान के लिए आईसीएमआर की चुनिंदा प्रयोगशालाओं में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। भविष्य की चिकित्सा प्रौद्योगिकियों, उच्च अंत निर्माण और अनुसंधान के लिए काम करने का भी लक्ष्य बनाया गया है। अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Budget 2023 : देश में 50 नए एयरपोर्ट खुलेंगे, उड़ान योजना को और बढ़ावा देने के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

जानें हेल्थ सेक्टर में क्या रहा खास

  • मेडिकल क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई-नई स्‍कीमें लाई जाएंगी।
  • कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने अब तक 220 करोड़ लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाया है।
  • मेडिकल कॉलेज में ज्यादा से ज्यादा लैब की व्यवस्था की जाएगी।
  • स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए नए मशीन लाए जाएंगे ताकि भारत में बड़ी से बड़ी बीमारी का सफल इलाज किया जा सके।

ये भी पढ़ें- Budget 2023: मनरेगा को छोड़ा… महंगाई-बेरोजगारी का जिक्र नहीं, बजट पर किसने क्या दी प्रतिक्रिया

संबंधित खबरें...

Back to top button