अन्यखेलताजा खबर

पेरिस ओलंपिक की रेस से बाहर हुए बजरंग पूनिया, ट्रायल में बुरी तरह हारे, रवि दहिया भी हुए बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क। स्टार रेसलर बजरंग पूनिया को रविवार को बड़ा झटका लगा। वे पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स के लिए आयोजित नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स में हार गए। बजरंग पुनिया को पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल मैच में रोहित कुमार ने 9-1 के अंतर से बुरी तरह हरा दिया। इससे पहले वाले मैच में भी वे अपने विरोधी पहलवान रविंदर के खिलाफ बमुश्किल जीत दर्ज कर पाए थे। अगर रविंदर ने मुकाबले में चेतावनी से अंक नहीं गंवाया होता तो पूनिया पहले ही मुकाबले में बाहर हो गए होते।

उधर एक अन्य स्टार रेसलर रवि दहिया भी पेरिस ओलंपिक का टिकट पाने से वंचित रह गए। उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। रवि को 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में उदित ने 10-8 से हराया। गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया ने सिल्वर और बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

हारते ही गुस्से में बगैर डोप टेस्ट के चले गए बजरंग

बजरंग पूनिया इवेंट में हार के साथ ही पेरिस ओलंपिक की रेस से बाहर होने के बाद गुस्से में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र से बाहर निकल गए। इस दौरान नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के अफसरों ने पूनिया से डोप टेस्ट के लिए नमूना लेने की कोशिश की, लेकिन वह तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले के लिए भी नहीं रुके। गौरतलब है कि पूनिया ने ट्रायल की तैयारी के लिए रूस में ट्रेनिंग ली थी। इधर, पूनिया के बाहर होने के बाद अब 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के फाइनल में सोमवार को रोहित की टक्कर सुजीत से होनी है और इस मैच के विजेता को पेरिस जाकर कुश्ती में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

इस कारण चर्चा में आए थे पूनिया

बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत कई रेसलर विगत कुछ समय से चर्चाओं में बने हुए थे। ये बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ बगावती तेवर अपना कर धरने पर बैठे थे। इसके साथ ही पूनिया समेत कई रेसलर्स ने विरोध प्रदर्शन के साथ ही अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था। हालांकि बाद में केंद्र सरकार और इंटरनेशनल रेसलिंग फेडरेशन के हस्तक्षेप के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ में नए प्रशासकों की नियुक्ति हुई थी।

ये भी पढ़ें-बजरंग पूनिया के बाद विनेश फोगाट ने भी लौटाए अवॉर्ड, पुलिस ने रोका तो कर्तव्य पथ पर छोड़ा अर्जुन-खेल रत्न अवॉर्ड

संबंधित खबरें...

Back to top button