इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर एयरपोर्ट टर्मिनल पर ऑटो बैन, टैक्सी-कार को परमिशन

एक सप्ताह पहले एयरपोर्ट प्रबंधन ने लिया था निर्णय, इंदौर महापौर ने दिया मामले के हल का आश्वासन

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर प्रबंधन के निर्णय से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, प्रबंधन ने ऑटो रिक्शा के टर्मिनल में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इन्हें बाहर बेरिकेटस लगा कर रोका जा रहा हैं। ऐसे में ऑटो में यात्रा करने वाले यात्री सामान उठाकर टर्मिनल तक पहुंच रहे हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि उड़ान के दौरान बड़ी संख्या में टर्मिनल के बाहर ऑटो की भीड़ लग जाती है, इससे आवाजाही में समस्या होती है और जाम की स्थिति बन जाती है। हालांकि प्रबंधन के इस निर्णय की यात्री सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं, एयरपोर्ट प्रबंधन इस मामले में जल्द उचित कदम उठाने का आश्वासन दे रहा हैं। ऑटो यूनियन ने भी प्रबंधन के इस निर्णय पर विरोध जताया है।

यूनियन के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव से भी चर्चा की है। उन्होंने एक माह में इस मामले को हल करने का आश्वासन दिया है। इंदौर एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या फिर से 90 के करीब पहुंच गई है। इसमें औसतन रोजाना 11 हजार यात्री सफर कर रहे हैं। यात्रियों के एयरपोर्ट पर आने के लिए पिक एंड ड्रॉप व्यवस्था में लगातार प्रयोग करने वाले एयरपोर्ट प्रबंधन ने अब यहां पर ऑटो रिक्शा के आने पर रोक लगा दी है। अब यात्री या तो खुद की कार या फिर टैक्सी लेकर ही टर्मिनल के बाहर तक पहुंच सकते हैं। इससे उन यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, जो ऑटो रिक्शा में सफर कर एयरपोर्ट पहुंचते हैं।

यूजर ने लिखा बडे एयरपोर्ट पर भी ऐसा नहीं

इधर, प्रबंधन के इस नए प्रयोग की आलोचना शुरू हो गई हैं। लोग प्रबंधन की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि देश के बड़े एयरपोर्ट पर भी इस तरह की व्यवस्था नहीं हैं। वृद्व सामान हाथ में उठा कर यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। यह काफी शर्मनाक है। इस पर प्रबंधन की तरफ से जल्द उचित निर्णय लेने का कहा गया हैं।

महापौर से हो गई बात

इस संबध में हमारी महापौर से बात हो गई है, एयरपोर्ट पर हमे स्थाई रूप से एक स्टैंड बना कर दिया जाएगा। जिसके बाद समस्या खत्म हो जाएगी। जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। -वीरेन्द्र त्रिपाठी, अध्यक्ष भगवा आटो यूनियन

संबंधित खबरें...

Back to top button