
इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर बिहार भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने फरियादी से 12 हजार रुपए लूट लिए थे। जिसके बाद वो बिहार भाग गया था। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
क्या है मामला
थाना प्रभारी शशीकांत चौरसिया के मुताबिक, कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग यात्री को लिफ्ट देने के बहाने आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने फरियादी को तीन इमली बस स्टैंड छोड़ने का कहकर उससे 12 हजार रुपए लूट लिए थे। लूट के बाद आरोपी रोहित उर्फ डीजे बिहार भाग गया था। पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर के आधार पर लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। वहीं पुलिस को सूचना मिली कि, आरोपी इंदौर आया हुआ है और वह वापस से भागने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार किया। आरोपी पर कई थाना क्षेत्र में अपराध दर्ज हैं, वहीं आरोपी ने लूट की वारदात की बात कबूल कर ली है।
#इंदौर : लूट की वारदात को अंजाम देकर बिहार भागने वाला आरोपी गिरफ्तार, लिफ्ट देने के बहाने फरियादी से लूटे थे 12 हजार रुपए। #भंवरकुआं_थाना_क्षेत्र का मामला।@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4JbACyVEY9
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 14, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)