ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : पन्ना टाइगर रिजर्व में बड़ी लापरवाही, बाघ के गले में क्लच वायर का फंदा मिला; शिकार की आशंका!

पन्ना टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त कर चुके मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। यहां 8 वर्ष के एक बाघ के गले में क्लच वायर का फंदा फंसा हुआ मिला है, जिससे पन्ना टाइगर रिजर्व में हड़कंप मच गया। बाघ पी 243 पन्ना टाइगर रिजर्व का सबसे बड़ा डोमिनेंट बाघ है, जिसका मूवमेंट तीन रेंजों में देखा गया है।

कैसे फंसा बाघ के गले में फंदा ?

बाघ के गले में क्लच वायर का फंदा कैसे फंसा, यह अभी रहस्य है, लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व में शिकारियों के घुसपैठ की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा। बाघ के गले में फंदा लगा होने की खबर सबसे पहले पर्यटकों को तब लगी जब उन्होंने बाघ को इस हालत में घूमते हुए देखा। फंदा फंसे बाघ का वीडियो रविवार को सामने आने पर पार्क प्रबंधन सक्रिय हुआ और इस नर बाघ को आनन फानन ट्रेंकुलाइज करके फंदे से मुक्त किया गया। देखें VIDEO….

ये भी पढ़ें- Parliament Winter Session : संसद में सुरक्षा चूक मामले में फिर हंगामा, अधीर रंजन समेत 31 सांसद निलंबित; कल तक के लिए लोकसभा स्थगित

इलाके में बाघ के मूवमेंट की सर्चिंग जारी

जानकारी के मुताबिक, क्लच वायर का फंदा काफी टाइट था, जिससे बाघ के गले में घाव भी हो गया है। उपचार के बाद बाघ को खुले जंगल में फिर से छोड़ दिया गया है। इस मामले में पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक बृजेंद्र कुमार झा का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है।

ये भी पढ़ें- Dawood Ibrahim : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, मीडिया रिपोर्ट्स में जहर देने की आशंका; पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा बंद

संबंधित खबरें...

Back to top button