
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का अपनी प्रेमिका से देर रात फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंती। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
जानें पूरा मामला
भाई अंकुश के अनुसार, अरुण द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहता है। देर रात उसकी अपनी प्रेमिका से फोन पर बात हो रही थी, इसी दौरान अरुण का सिमरन नाम की युवती से विवाद हो गया। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। लेकिन, सिमरन अरुण को पसंद नहीं करती थी। सिमरन की पहले ही एक शादी हो चुकी है और पहले पति से तलाक लेने के बाद सिमरन की इसी माह दूसरी शादी है। अरुण सिमरन से बेइंतहा मोहब्बत करता था, इस कारण से वह लगातार उससे शादी करने के लिए कह रहा था।
ये भी पढ़ें- इंदौर के वकील के साथ राजपुर कोर्ट में हाथापाई, केस दर्ज
लेकिन सिमरन उससे शादी नहीं करना चाहती थी। जिसके बाद युवक ने देर रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा परिवार के बयानों के आधार पर अरुण का मोबाइल जब्त किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।