
अनुज मीणा- शुरुआत में डायरेक्शन को लेकर मुझे झिझक थी, लेकिन जब मैं ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज का कुछ हिस्सा लिख रही थी, तो संजय लीला भंसाली मेरे लेखन से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने मुझे डायरेक्शन में सहयोग का ऑफर कर दिया। मैं इस अवसर को खोना भी नहीं चाहती थी और उनके प्रस्ताव को मैंने स्वीकार कर लिया। वेब सीरीज हीरामंडी को मैंने उनके साथ असिस्ट किया। यह बात अभिनेत्री, राइटर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने आईएम भोपाल से विशेष चर्चा में कही।
स्नेहिल ने कहा कि मेरी पहली वेब सीरीज ‘अपहरण’ थी, जिसमें मैं क्रिएटिव डायरेक्टर थी। इस वेब सीरीज में रोल के लिए ऐसी बिंदास लड़की की जरूरत थी, जो गालियां देती थी, वो रोल मुझे दिया तो मैंने कर लिया। हालांकि गाली देना मेरे लिए आसान नहीं था और मेरा वो डॉयलाग ‘ऐ जी गाली दे रहा है…’ इतना हिट हुआ कि सोशल मीडिया पर इसने हंगामा मचा दिया।
यहां से सोशल मीडिया पर मुझे बीसी आंटी के रूप में पहचान मिली और फिर उसी नाम से सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने लगी।आज के समय में सोशल मीडिया ने युवाओं के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जाने की राहें आसान कर दी हैं। स्नेहिल ने युवाओं को सलाह दी कि वे सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेंट बनाएं, जो लंबे समय तक प्रभावी रहे। आज के समय में कई युवा कंटेंट तो बनाते हैं, लेकिन कंटेंट प्रभावी नहीं होने से वे जल्दी ही गायब भी हो जाते हैं।
‘वनवास’ में निभाया नाना पाटेकर की बहू का रोल
स्नेहिल ने बताया कि पहले मैं पत्रकार बनना चाहती थी, लेकिन मेरे घर वालों को यह काम पसंद नहीं आया, क्योंकि पत्रकारिता ऐसा पेशा है, जिसमें पूरे दिन 24 घंटे आपको काम करना होता है। इसके बाद मैंने पत्रकारिता छोड़ दी आौर फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया। इस इंडस्ट्री में काम करते हुए मुझे 18 साल हो गए हैं। मैंने कई सीरियल्स के लिए स्क्रीन प्ले किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में मैंने नाना पाटेकर के साथ फिल्म ‘वनवास’ में काम किया है, जो कि 20 दिसंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में मैंने नाना पाटेकर की बहू का किरदार निभाया। इसके अलावा आने वाले दिनों में मैं खुद फिल्म बनाने वाली हूं, जो कॉमेडी फिल्म होगी।