जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा में चला बुलडोजर : दुष्कर्म के आरोपी महंत के मददगार का कॉम्‍पलेक्स तोड़ा, पुलिस बल समेत ब्लैक कमांडो तैनात रहे मौजूद

रीवा में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें राज निवास के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास को घर पर संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए संजय त्रिपाठी के निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ दिया है। इस दौरान एक सैकड़ा के ज्यादा पुलिस बल और ब्लैक कमांडो मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: मंडला में चला बुलडोजर का पंजा, लव जिहाद के आरोपी के घर और दुकान को किया जमींदोज


कॉम्प्लेक्स रेलवे ओवर ब्रिज से लगा हुआ है

जानकारी के अनुसार, अखिल ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बाहुबली संजय त्रिपाठी के निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स का कुछ हिस्सा गिराया गया है। कॉम्प्लेक्स रेलवे ओवर ब्रिज से लगा हुआ है। साथ ही मुख्य मार्ग के एकदम बगल में है। संजय त्रिपाठी और उसके भांजे अंशुल मिश्रा की गिरफ्तारी रीवा पुलिस ने भोपाल से की थी। गत दिवस न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रामाणिक और सांसद वीडी शर्मा का पन्ना दौरा; बाघों सहित अन्य जंगली जानवरों का किया दीदार

सरकारी जमीन पर बनाया था कॉम्प्लेक्स

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्कर ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद ही नगर निगम कमिश्नर, राजस्व टीम एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन की नाप की थी, जिसमें उक्त कॉम्प्लेक्स सरकारी जमीन पर बना हुआ पाया गया था, जिसके उस पर कार्रवाई की गई है।

भारी पुलिस बल रहा मौजूद

संजय त्रिपाठी का निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को तोड़ने के लिए एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, हुजूर तहसीलदार आरपी त्रिपाठी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, सीएसपी 1 एसएन प्रसाद, सीएसपी 2 मनोज वर्मा, नगर निगम के जोनल अधिकारी एसके चतुर्वेदी, अतिक्रमण दास्ता सहित दो दर्जन आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ब्लैक कमांडो 35, पुलिस आरक्षक 35, जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के 50 ​अधिकारी, थाना प्रभारी 6 और सूबेदार 2 उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button