नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के संरक्षक बने पाकिस्तान के लिए शुक्रवार का दिन इंटरनेशनल बेइज्जती लेकर आया। न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच के टॉस से कुछ समय पहले मैदान पर उतरने से मना किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दौरा भी रद्द कर दिया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी के मैदान पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान दौरा रद्द किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के इस कदम के बाद रावलपिंडी के मैदान पर बम डिस्पोजल स्क्वायड को देखा गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
#Pakistani security forces and Bomb disposal squads conducting search operations and sanitising cricket stadium. pic.twitter.com/FDEe4QvlhB
— Indian Military News (@indmilitarynews) September 17, 2021
पाकिस्तान में हमारे खिलाड़ी सुरक्षित नहीं
इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया था। इस बयान में उन्होंने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द करने का एलान किया था। न्यूजीलैंड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान में हमारे खिलाड़ियों के सुरक्षित नहीं होने की जानकारी हमें मिली है। हम अपने सिक्योरिटी टीम की सलाह पर पाकिस्तान का दौरा रद्द कर रहे हैं। हमारे सभी खिलाड़ी विशेष विमान के जरिए पाकिस्तान से वापस लौटेंगे।
इससे पहले शुक्रवार को पाक क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की थी कि न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों की वजह से दौरा रद्द करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की पीएम ने भी बयान जारी कर कहा था कि वह दौरा रद्द करने के फैसले का समर्थन कर रही हैं, क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कोई खतरा मोल नहीं लिया जा सकता है।
इंटरनेशनल बेज्जती : तालिबान समर्थक पाक में सुरक्षा कारणों से खेलने को मना किया न्यूजीलैंड ने
2002 में लौट गई थी न्यूजीलैंड की टीम
कराची में साल 2002 में न्यूजीलैंड की टीम के होटल के बाहर बम विस्फोट हुआ था। तब न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पाकिस्तान दौरा छोड़ दिया था।
इंग्लैंड भी रद्द कर सकता है दौरा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद पीसीबी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड जल्द ही पाकिस्तान का दौरा रद्द करने का एलान कर सकता है। ईसीबी ने सुरक्षा का जायजा लेने के लिए 48 घंटे का वक्त मांगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इंग्लैंड दौरे के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप से पहले रावलपिंडी में दो टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। ईसीबी ने बयान जारी कर कहा कि हमें इस बात की जानकारी मिली है कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। हमने पूरी स्थिति पर नजर बना रखी है। हम सुरक्षा टीम से पाकिस्तान के हालात जानने की कोशिश कर रहे हैं।