वेलिंगटन। अफगानिस्तान में तालिबान के संरक्षक बने पाकिस्तान के लिए शुक्रवार का दिन इंटरनेशनल बेइज्जती लेकर आया। न्यूजीलैंड की टीम ने पाक के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच के टॉस से कुछ समय पहले मैदान पर उतरने से मना किया और इसके बाद उसने दौरा भी रद्द कर दिया। दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में 17, 19, 21 सितंबर को मैच खेले जाने थे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किन सुरक्षा कारणों से खेलने से मना किया और दौरा रद्द किया इसकी जानकारी उसने नहीं दी है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि न्यूजीलैंड का फैसला एकतरफा है।
टूर कैंसिल होने पर किसने क्या कहा
मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिये करारा झटका होगा जो अच्छा मेजबान रहा है। खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है जिसके लिए यह जिम्मेदारी भरा विकल्प है।
डेविड वाइट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, न्यूजीलैंड क्रिकेट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार सभी मेहमान टीमों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करती है। हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट को भी इसका आश्वासन दिया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत स्तर पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया प्रणाली है और मेहमान टीम के लिये किसी भी तरह का कोई सुरक्षा खतरा नहीं है।
2002 में लौट गई थी न्यूजीलैंड की टीम
कराची में साल 2002 में न्यूजीलैंड की टीम के होटल के बाहर बम विस्फोट हुआ था। तब न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पाकिस्तान दौरा छोड़ दिया था।
The BLACKCAPS are abandoning their tour of Pakistan following a New Zealand government security alert.
Arrangements are now being made for the team’s departure.
More information | https://t.co/Lkgg6mAsfu
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 17, 2021