व्यापार जगत

Milk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें कब से लागू होंगे नए रेट्स

देश के बड़े डेयरी प्रोडक्ट सप्लायर अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 17 अगस्त 2022 यानी कल से लागू हो जाएंगी। इससे जनता को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है।


कल से लागू होंगी बढ़ी कीमतें

गुजरात समेत पूरे भारत में 17 अगस्त से अमूल के दूध महंगे हो जाएंगे। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF)ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 31 रुपए हो जाएगी। अमूल ताजा के 500 मिली दूध के पैकेट अब ग्राहकों को 25 रुपए में मिलेंगे और 500 मिली के अमूल शक्ति का पैकेट 28 रुपए में मिलेगा।

 


मदर डेयरी दूध के रेट

मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध सिर्फ आज 59 रुपए लीटर मिलेगा। बुधवार से ये बढ़ी हुई 2 रुपए कीमतों के साथ 61 रुपए लीटर पर ग्राहकों को मिलेगा। वहीं, टोंड दूध 51 रुपए लीटर मिलेगा, जबकि काऊ मिल्क 53 रुपए लीटर मिलेगा।

जानें कहां-कहां बढ़े हैं अमूल के दाम

गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली-NCR, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य जगहों पर दूध महंगा हो जाएगा। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन जहां भी अमूल ब्रांड के तहत पैकेज्ड और फ्रेश दूध बेचती है, वहां दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो जाएगा।

मार्च में बढ़ाया था रेट

बता दें, इससे पहले अमूल और मदर डेयरी कंपनी ने 1 मार्च 2022 को भी दूध की कीमतों में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी। उस समय कंपनी ने महंगे ट्रांसपोर्टेशन का हवाला दिया था। कंपनी का कहना था कि महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा, ITBP की बस खाई में गिरी; 6 जवान शहीद

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button