ताजा खबरराष्ट्रीय

पराली जलाने पर दोगुना हुआ जुर्माना : 30 हजार रुपए तक लगेगी पेनल्टी, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र सरकार का फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद केंद्र ने पराली जलाने पर जुर्माने को दोगुना कर दिया है। पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी। जिसके मुताबिक, दो एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 5,000 रुपए, 2 से 5 एकड़ जमीन वाले किसानों को 10,000 रुपए और पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को पराली जलाने पर 30,000 रुपए जुर्माना देना होगा।

इन नियमों को लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सरकार बाध्य होंगी। बता दें कि, 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने से प्रभावित राज्य सरकारों को कम जुर्माने के लिए फटकारा था, जिसके बाद केंद्र ने जुर्माने की राशि बढ़ाई है।

बुधवार को मिली नए नियम को मंजूरी

पराली जलाने पर जुर्माना बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार ने बुधवार (6 नवंबर 2024) को ही कर लिया था, लेकिन इसका नोटिफिकेशन 7 नवंबर को जारी किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (ईपीए), 1986 के तहत शिकायत दर्ज करने, जांच करने जैसे मामलों में नए नियम जोड़े गए हैं।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण पर CAQM को लगाई फटकार, पराली जलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे

संबंधित खबरें...

Back to top button