भोपालमध्य प्रदेश

शहीद कैप्टन वरुण सिंह के घर पर कर सकेंगे अंतिम दर्शन, कल बैरागढ़ विश्राम घाट पर होगा अंतिम संस्कार

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर सेना के प्लेन से गुरुवार दोपहर भोपाल एयरपोर्ट लाया गया। जहां पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री-विधायकों ने कैप्टन को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक से भोपाल स्थित सनसिटी कॉलोनी में उनके घर लाया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ट्रक के पीछे चले और कुछ दूर जाने के बाद श्रद्धांजलि दी।

घर पर होगी श्रद्धांजलि सभा
एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर घर पहुंचा

घर लाया गया कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को स्टेट हैंगर से उनके निवास सनसिटी कॉलोनी ले जाते समय सीएम शिवराज सिंह चौहान, सहित मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे।

सीएम शिवराज रहे मौजूद

पार्थिव देह घर ले जाते समय सीएम शिवराज रहे मौजूद

मंत्री विश्वास सारंग ने दी श्रद्धांजलि

राज्य के मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल एयरपोर्ट पर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी

वायु सेना के अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।

भोपाल पहुंचा ग्रुप कैप्टन का पार्थिव शरीर

भोपाल एयरपोर्ट लाया गया शहीद का पार्थिव शरीर

एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद

एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद

परिजन पहुंचे भोपाल

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के परिजन पहुंचे

फूलों से सजाया वाहन

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की पार्थिव देह को ले जाने के लिए फूलों से सजाया वाहन

एयरपोर्ट पर तैयारी

एयरपोर्ट पर की गईं तैयारियां

बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि

बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।

परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि देगी सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर दु:ख जताया। सीएम ने कहा, श्रद्धेय वरुण सिंह जी की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के लिए उनकी प्रतिमा की स्थापना और संस्था का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा। परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि और परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। अमर शहीद के चरणों में नमन्!। मां भारती के सपूत, शौर्य के प्रतीक, वीर जवान, श्रद्धेय वरुण सिंह जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा।

बैरागढ़ में होगा अंतिम संस्कार

प्रशासन की तैयारी थी वरुण का अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट पर किया जाएगा, लेकिन वरुण के पिता के कहने पर अंतिम संस्कार अब बैरागढ़ में शुक्रवार सुबह 11 बजे होगा। जानकारी के अनुसार, पिता ने कलेक्टर को बताया कि अंतिम यात्रा भदभदा ले जाएंगे तो शहर का ट्रैफिक जाम होगा। वह नहीं चाहते के लोग मेरे बेटे की वजह से परेशान हों।

संबंधित खबरें...

Back to top button