कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 7 और नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हो गई है। नए मामले सामने आने के बाद देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हो गई है।
Seven more people tested positive for the #Omicron variant of COVID19 in Maharashtra. Total 8 cases of Omicron variant reported in Maharashtra so far: State Public Health Dept
— ANI (@ANI) December 5, 2021
सभी ओमिक्रॉन वेरिएंट से मिले संक्रमित
जानकारी के अनुसार, पिंपरी चिंचवाड़ में ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले 7 लोगों में से 4 अभी विदेश से लौटे थे। इन सभी का टेस्ट कराया गया था, जिसमें ये पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद इनके संपर्क में आने वाले 3 अन्य का भी टेस्ट कराया गया था। ये तीनों भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई है। इस रिपोर्ट में इन सभी को ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित बताया गया है।
ओमिक्रॉन के भारत में अब तक 12 मामले
बता दें कि, कई देशों में कोरोना के का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से अपने पैर पसारता नजर आ रहा है। इस वेरिएंट से रोकथाम के लिए अभी से कई राज्यों की सरकार सख्त कदम उठाना शुरू कर दिए हैं, इसके बावजूद भी भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के कुल मामले की संख्या में इजाफा होकर कुल 12 केस हो चुके है। बता दें कि दिल्ली और पिंपरी चिंचवाड़ से पहले बेंगलुरु, मुंबई और जामनगर में नए वैरिएंट के मामले मिल चुके हैं।
ये भी पढ़े: Omicron Variant: दिल्ली के LNJP में भर्ती हैं 15 संदिग्ध, देश में अब तक ओमिक्रॉन के चार मामले आ चुके सामने