ताजा खबरराष्ट्रीय

ओडिशा के गंजम में भीषण हादसा : दो बसों की आमने-सामने से भिड़ंत, 10 लोगों की मौत; 8 घायल

भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजम में दिगपहांडी के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो बसों के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में घायल यात्रियों को बरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को कटक के एससीबी अस्पताल में रेफर किया गया है।

शादी से लौट रहे थे बस में सवार यात्री

बरहमपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरवण विवेक के मुताबिक शुरुआती जांच में यह दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर का मामला लग रहा है। इसमें से एक सरकारी (OSRTC) बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी, जबकि दूसरी निजी बस खांडादेउली गांव से बारात लेकर लौट रही थी। दुर्घटना देर रात करीब एक बजे हुई है।मामले की जांच की जा रही है।

सीएम ने की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवार को 3-3 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं ओडिशा सरकार ने घायलों को इलाज के लिए 30 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button