गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

टाइम लिमिट खत्म होने पर भी ऐसे डिलीट करें WhatsApp मैसेज, जानिए क्या है ट्रिक

नई दिल्ली। कई बार हम गलती से व्हाट्सएप पर किसी दूसरे व्यक्ति को गलत मैसेज भेज देते हैं। तो इसे डिलीट करने के लिए Delete for everyone का फीचर दिया गया है। हालांकि इस फीचर की लिमिट सिर्फ 1 घंटे की है। एक घंटे के बाद वह मैसेज आपके एंड से ही डिलीट होगा। आप उसे दूसरे व्यक्ति के फोन से डिलीट नहीं कर पाएंगे। लेकिन क्या हो अगर टाइम लिमिट भी खत्म हो गई हो, और आपके लिए मैसेज डिलीट करना भी बेहद जरूरी हो। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी खास ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप टाइम लिमिट के बाद भी व्हाट्सएप मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।

लिमिट खत्म होने के बाद ऐसे डिलीट करें WhatsApp message

1. अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें और वह चैट खोलें जहां आप मैसेज हटाना चाहते हैं।
2. अब मैसेज की तारीख और समय नोट कर लें।
3. अब आपको अपने मोबाइल डेटा और वाईफाई को बंद करना होगा। साथ ही फोन को फ्लाइट मोड पर भी डाल दें।
4. अब आपको व्हाट्सएप रिसेंट ऐप्स से भी हटाना होगा। इसके लिए फोन की Settings> Apps> Whatsapp पर जाएं। Froce Close पर टैप करें।
5. अब अपने फोन की तारीख और समय को बदलें। इसके लिए Settings > System > Date & Time पर जाएं। अब Automatic date & time’ या ‘Use network-provided time’ को बंद कर दें।
6. अब फोन में वही तारीख और समय कर लें, जब आपने मैसेज भेजा था। यह समय 1 घंटे के भीतर का ही होना चाहिए।
7. अब व्हाट्सएप चैट खोलें और उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें जिसे डिलीट करना चाहते हैं।
8. अब डिलीट आइकॉन पर टैप करें और Delete for everyone ऑप्शन को चुनें।
9. इस तरह आपका मैसेज डिलीट हो जाएगा। अब फोन की सभी सेटिंग्स, जैसे- तारीख और समय को वापस पहले जैसा कर दें।
10. मोबाइल डेटा ऑन करें और व्हाट्सएप खोलकर चेक कर लें कि मैसेज डिलीट हुए या नहीं।

संबंधित खबरें...

Back to top button