
इंदौर/महू। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज महू में आयोजित कांग्रेस की जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने संविधान को रद्द करने की कोशिश की। इन्होंने कहा कि 400 सीटें आएंगी तो हम संविधान बदल देंगे।
बीजेपी संविधान के खिलाफ है : राहुल
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, एक तरफ कांग्रेस है जो संविधान को मानती हैं, तो दूसरी तरफ आरएसएस और बीजेपी है जो संविधान के खिलाफ है और इसको खत्म करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन हिंदुस्तान के गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए कुछ नहीं बचेगा। राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, जबकि उद्योगपति हजारों करोड़ों सिर्फ बच्चों की शादी में खर्च कर देते हैं। जितना धन अडानी के पास जाएगा, उतना कम रोजगार आपके बच्चों को मिलेगा।
50 फीसदी आरक्षण की दीवार तोड़ देंगे
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कि मोदी जी जातिगत जनगणना कराने से डरते हैं। वो इसे कभी नहीं कराएंगे, लेकिन 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को हम लोकसभा-राज्यसभा में तोड़ देंगे। हमे कोई नहीं रोक सकता। हम पहले कांग्रेस शासित राज्यों में आरक्षण 50 परसेंट से ज्यादा करेंगे, फिर इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाकर इस दीवार को तोड़ेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी किया संबोधित
राहुल गांधी के साथ ही रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज जो लोग कांग्रेस को गालियां देते हैं, उन्होंने आजादी के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ अंग्रेजों की नौकरी की। इनका कोई योगदान देश की आजादी में नहीं था। क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे। इन लोगों को सबक सिखाना है तो एकजुट होना होगा।
ये भी पढ़ें- पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा ने स्पेशल कोर्ट में किया सरेंडर, लोकायुक्त के छापे के बाद से था फरार