भोपालमध्य प्रदेश

MP के निवाड़ी में भीषण हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर हुई चकनाचूर, 3 की मौत; पार्टी कर लौट रहे थे सभी

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। विशनपुरा गांव के पास शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग देर रात एक पार्टी से लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार को गैस कटर से काटकर युवकों के शव बाहर निकालने पड़े।

पार्टी कर लौट रहे थे युवक

जानकारी के मुताबिक, बीती रात चार दोस्त पार्टी करने ग्राम नेगुआ के पास स्थित ढाबा पर गए थे। रात्रि करीब 11 बजे यहां से खाना खाकर सभी अपने घरों के लिए वापस लौर रहे थे। विशनपुरा तिराहे के पास पहुंचे ही कार अनियंत्रित होकर सड़क किराने लगे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पेड़ से चिपक गई और बीच से फटती हुई दो हिस्सों में बट गई।

कार को गैस कटर से काटकर शव निकालते हुए।

पृथ्वीपुर पुलिस मृतकों के परिजनों के साथ करीब छह घंटे तक शवों को कार से निकालने की मशक्कत करती रही। पुलिस ने जेसीबी, कटर सहित तमाम औजार बुलाकर कार के गेट काटकर इसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला।

हादसे में इनकी हुई मौत

इस भीषण हादसे में दीपक यादव (30) निवासी सरसौरा, नरेंद्र यादव (30) मोहनपुरा, विनोद यादव (35) कनौरा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, साहब सिंह यादव (35) गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सेफ्टी के लिए लगे एयरबैग भी खुलकर फट गए थे।

ये भी पढ़ें: MP के बैतूल में भीषण सड़क हादसा: बस और कार की सामने से हुई भिड़ंत, दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

दीपक की दो साल पहले हुई थी शादी

एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कार पेड़ से चिपककर क्षतिग्रस्त हो गई और सभी कार के अंदर बुरी तरह फंस गए थे। बताया जा रहा है कि मृतक दीपक यादव की शादी करीब दो साल पहले हुई थी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button