
धार। जिले के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर भीषण हादसा हो गया। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी तेज रफ्तार से जा रही एक कार ट्राले में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सरदारपुर के कांग्रेस पार्षद भी शामिल हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ट्राले में पीछे से घुसी कार
जानकारी के अनुसार, रात करीब 3 बजे पार्षद अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे। तभी इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सरदारपुर थाना अंतर्गत भेरू चौकी के पास कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 2760 आगे चल रहे ट्राला क्रमांक यूपी 78 एफएन 1865 में पीछे से जा घुसी। इसके बाद भी ट्राला चलता रहा और कार को करीब 150 मीटर तक घसीटकर ले गया। फोरलेन पर खडे़ कुछ लोगों ने वाहन को हाथ देकर रोका और हादसे की जानकारी दी।

मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी राम सिंह मेड़ा और टीआई प्रदीप खन्ना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को निकाला। शव वाहन में बुरी तरह फंस गए थे, करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। ट्राले को क्रेन की मदद से फोरलेन से हटाया गया।
हादसे में इनकी हुई मौत
इस दर्दनाक हादसे में सरदारपुर निवासी वार्ड क्रमांक 7 कांग्रेस पार्षद प्रथम गोपाल गर्ग (27), अक्षय त्रिवेदी (27) एवं संदीप शंकरलाल राठौड़ (28) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं पंचनामा बनाने के साथ ही मर्ग कायम किया गया है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : तेज रफ्तार ट्रक ने 100 मीटर तक कार को घसीटा, घटना CCTV में कैद