
उज्जैन। शहर में एक अनियंत्रित यात्री बस ने तीन चार दो पहिया वाहनों को टक्कर मार दी और एक महिला को घायल कर दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन-चार दो पहिया वाहनों को मारी टक्कर
शुक्रवार दोपहर को आगर रोड पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, देवास गेट बस स्टैंड से दुर्गा बस कंपनी की बस सवारियों को लेकर घटिया घोंसला की ओर रवाना हुई। इस दौरान आगर रोड पर मंडी गेट के सामने बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े तीन-चार दो पहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए फुटपाथ पर चढ़ गई। इस हादसे में एक महिला को चोट आई है।
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
घटना की खबर मिलती है चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया कि बस का होज पाइप फटने की वजह से बस नियंत्रित हुई है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1697557306097938925
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- बड़वानी में सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पलटी बस, एक की मौत, 30 से ज्यादा घायल