
डिब्रूगढ़। असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, रविवार रात को हुए इस हादसे में एक कार तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक महिला और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार लोग यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर चबुआ से एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। मृतक की पहचान गुवाहाटी की 65 वर्षीय पुष्पा सुरेखा अग्रवाल के रूप में हुई है, जबकि चालक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
अन्य खबरें भी पढ़ें…
राजस्थान : ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी BJP में शामिल
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज जाट नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती और नागौर संसदीय सीट से पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह व प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में ज्योति को पार्टी में शामिल करने की औपचारिकता पूरी की। इसे जाट बाहुल्य इलाके में भाजपा का मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है। उनके साथ पूर्व आईपीएस सवाई सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर मिला IED, किया गया डिफ्यूज
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। यहां श्रीनगर-बारामूला नेशनल हाईवे पर हांजीवेरा पट्टन में एक IED मिला। सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला और उसे डिफ्यूज करने के लिए हाईवे का ट्रैफिक ब्लॉक किया। मौके पर पहुंचीं बम निरोधक दस्ते की टीम ने सुरक्षित ढंग से इसे नष्ट किया। इसके बाद ट्रैफिक को दोबारा शुरू कर किया गया।
बता दें कि, श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर सबसे ज्यादा सेना और सुरक्षाबलों के काफिले गुजरते हैं। क्योंकि जम्मू कश्मीर में एलओसी का अधिकांश इलाका इसी हाइवे के आसपास है।
https://twitter.com/ANI/status/1701068985247371541?s=20
छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही स्लीपर बस में लगी आग, देखें VIDEO
छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही यात्रियों से भरी स्लीपर बस में सोमवार सुबह आग लग गई। चौरई बायपास के पास टायर फटने के बाद आग लग गई। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बस (MP28 P1369) SMT ट्रैवल्स की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।