ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में नहीं थम रहा पोस्टर वॉर : आज फोन पे की तर्ज पर लगे CM शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर, लिखा- 50% लाओ, काम करा

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले शुरू हुआ पॉलिटिकल पोस्टर वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वांटेड करप्शन नाथ और ‘PAYNATH’ के पोस्टर के बाद अब सड़कों पर सीएम शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर लगे हैं। फोन पे की तर्ज पर यह पोस्टर चिपकाए गए हैं। पोस्टर में लिखा हुआ है- 50% लाओ, काम कराओ। पीसीसी दफ्तर पर भी स्कैनर के साथ CM शिवराज का ‘कैशराज’ नाम लिखा हुआ पोस्टर लगाया गया है। वहीं सिंगरौली में भी सीएम शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं।

लगे थे ‘करप्शन नाथ’ के पोस्टर

राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट समेत कुछ जगहों पर हाल ही में कमलनाथ के पोस्टर लगे थे। इन पोस्टर्स में कमलनाथ को वॉन्टेड बताया गया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल भी हुआ था। जिसमें एक बार कोड भी था। मोबाइल से इसे स्कैन करने पर एक वीडियो भी प्ले हो रहा था। कोड से पहले लिखा हुआ था- ‘करप्शन नाथ के कांड जानें’। पोस्टर्स में कमलनाथ सरकार के 15 महीनों का जिक्र करते हुए घोटालों की बात कही गई थी। साथ ही लिखा था कि 15 माह की सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किए हैं घोटाले। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि यह पोस्टर किसने लगाए थे।

स्मृति ईरानी के लिए लगे थे महंगाई डायन के पोस्टर

24 जून को स्मृति ईरानी के इंदौर दौरे से पहले शहर के प्रमुख चौराहे रीगल चौराहा, रेस कोर्स रोड पर महंगाई डायन द्वारा स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर में लिखा था- महंगाई डायन की ओर से इंदौर में स्मृति ईरानी का स्वागत है। शहर प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने स्मृति ईरानी के पोस्टर लगाए थे। विवेक खंडेलवाल का कहना था कि स्मृति ईरानी का 2 दिन का इंदौर दौरा है। साल 2014 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब स्मृति ईरानी को यही गैस की टंकी काफी महंगी लगती थी, लेकिन साल 2023 में यही गैस की टंकी उन्हें महंगी नहीं लगती है। यदि वह इंदौर आती है तो उन्हें महंगाई के ऊपर कुछ कहना चाहिए।

ये भी पढ़ें- MP में पोस्टर पॉलिटिक्स : इंदौर में कमलनाथ और स्मृति ईरानी के लगे पोस्टर, लिखा- ‘महंगाई डायन की ओर से इंदौर में स्वागत है; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button