इंदौरमध्य प्रदेश

Indore news : क्षेत्र में आ रहा था गंदा पानी, 100 फीट ऊंची टंकी पर जा चढ़े पार्षद, नीचे खड़े देखते रहे निगम अधिकारी

हेमंत नागले, इंदौर। गर्मी का मौसम नजदीक है और शहर भर में नलों से आते गंदे पानी की समस्या लगातार विकराल रूप ले रही है। कुछ ऐसा ही हाल लव-कुश सुखलिया इलाके में भी है। यहां नलों से गंदा पानी आने की समस्या लगातार बनी है। शुक्रवार को स्थानीय पार्षद राजू भदौरिया पानी की टंकी पर खुद ही चढ़ गए। लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर बनी पानी की टंकी पर चढ़कर वह पानी देखने पहुंचे। यहां गंदगी की भरमार थी। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाया, लेकिन नगर निगम अधिकारी टंकी के ऊपर नहीं पहुंचे। उन्होंने पार्षद को नीचे बुलाया।

टंकी में जमी थी भीषण गंदगी

राजू भदौरिया वार्ड नंबर 22 से पार्षद हैं। वह लगातार इलाके में समस्याओं को लेकर रहवासियों के साथ खड़े रहते हैं। शुक्रवार को उनके वार्ड के लोगों ने नलों से गंदा पानी आने की शिकायत की। इस पर भदौरिया स्वयं ही पानी की टंकी पर पहुंच गए। लगभग 100 फीट ऊंची टंकी पर भदौरिया चढ़े और देखा कि वहां भारी गंदगी थी। उन्होंने कर्मचारियों को भी गंदगी दिखाई। भदौरिया ने अधिकारियों को भी ऊपर बुलाया और गंदगी दिखाने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने ऊपर जाना मुनासिब नहीं समझा।

वायरल फीवर बढ़ रहा, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

पार्षद राजू भदौरिया ने कहा कि शहर में लगातार वायरल फीवर बढ़ता जा रहा है। लेकिन, नगर निगम के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। मौसम बदलने के साथ ही वायरल बढ़ सकता है। ऐसे में यदि गंदा पानी घरों तक पहुंचेगा तो आम जनता किस तरह से इस समस्या से निदान पाएगी? राजू ने बताया कि टंकी पर चढ़ने के लिए बनी सीढ़ियां भी काफी जर्जर हो चुकी हैं, इसलिए शायद कर्मचारी भी ऊपर नहीं जाते हैं।

यह भी पढ़ें इंदौर : कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल का विवादित बयान, सीएम शिवराज को लेकर कहे अपशब्द

संबंधित खबरें...

Back to top button